BJP ज्‍वाइन नहीं तो हरियाणा सरकार की मेजबानी छोड़ें पायलट: सुरजेवाला

राजस्थान सियासी घमासान मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सचिन पायलट के बयान को लेकर ये बात कही है कि, हरियाणा में बीजेपी की सरकार की मेजबानी से वापस जयपुर आइए।
BJP ज्‍वाइन नहीं तो हरियाणा सरकार की मेजबानी छोड़ें पायलट: सुरजेवाला
BJP ज्‍वाइन नहीं तो हरियाणा सरकार की मेजबानी छोड़ें पायलट: सुरजेवालाPriyanka Sahu -RE

राजस्थान, भारत। राजस्थान में सियासी घमासान के बाद से ही उथल-पुथल मची हुई है, तो वहीं कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं का प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। पहले मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी से निकाले गए सचिन पायलट पर निशाना साधा और अब कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्‍होंने सचिन पायलट का नाम लेते हुए ये बात कही है।

बीजेपी नेताओं से वार्तालाप बंद कर दीजिए :

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, ''चुनाव हारने के बाद भी सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, जितना प्रोत्साहन सचिन पायलट को मिला, उतना किसी भी दल में किसी को नहीं मिला है।'' इस दौरान उन्‍होंने ये भी कहा- हमने मीडिया के जरिए पायलट का बयान सुना वो बीजेपी में नहीं जाना चाहते। तो मैं उनको कहूंगा कि अगर ऐसा है तो हरियाणा में बीजेपी की सरकार की मेजबानी से वापस आइए। बीजेपी के किसी भी नेता से वार्तालाप बंद कर दीजिए।

इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला से भी कहा, ''मैं सचिन पायलट से फिर कहूंगा कि सब कुछ भूलकर परिवार के सदस्य की तरह जयपुर अपने घर वापस लौटिए। अपने परिवार में वापस आइए, बैठिए और अपनी बात रखिए। मीडिया के जरिए बात करना बंद कीजिए।''

सुरजेवाला ने बीजेपी पर साधा निशाना :

इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, राजस्थान की चुनी हुई सरकार को गिराने की बीजेपी की साजिश औंधे मुंह गिरी है।

पायलट के लिए पार्टी के दरवाजे अभी खुले :

वहीं राजस्थान के सियासी संकट के बीच दिल्ली से राजस्थान आए अविनाश पांडे ट्वीट साझा किया है, जिससे ये संकेत नजर आ रहे है कि, पार्टी अभी भी सचिन को खोना नहीं चाहती है, क्‍योंकि उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा- पायलट के लिए पार्टी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं, भगवान उनको सद्बुद्धि दे और उन्हें उनकी गलती समझ आए । मेरी प्रार्थना है भाजपा के मायावी जाल से वो बाहर निकल आए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com