इतिहास में मोदी इकलौते निर्दयी PM के रूप में दर्ज होने वाले हैं: सुरजेवाला
दिल्ली, भारत। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ ठंड में ठिठुर रहे अन्नदाता अपनी मांग को पूरा करने के लिए आंदोलन खत्म नहीं कर रहे हैं। किसानाें केे आंदोलन का आज 75वां दिन है, किसान आंदोलन के साथ-साथ सियासत भी तेज होती जा रही हैै। विपक्ष के नेताओं का सरकार के खिलाफ हल्लाबोल जारी है। अब हाल ही में कांग्रेस पार्टी केे प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर मोदी सरकार प्रहार किया है।
सुरजेवाला बोले-राजहठ छोड़कर राजधर्म का पालन करिए :
कांग्रेस पार्टी केे प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किसानों की मौत का आंकड़ा बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथ लेते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए ये बात कही- मोदी जी, देश के इतिहास में आप इकलौते निर्दयी प्रधानमंत्री के रूप में दर्ज होने वाले हैं। दम तोड़ते संघर्षरत किसान भाईयों व उनके परिजनों के दर्द को यूँ नज़र अंदाज करना आपकी फासीवादी मानसिकता दिखाता है। अब तक 210 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। ये राजहठ छोड़कर राजधर्म का पालन करिए।
बता दें कि, कृषि कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है, जिसे दो महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है। इस दौरान न तो अन्नदाता पीछे हटने को तैयार हैं और न ही सरकार प्रदर्शनकारी किसानों की मांग को पूरी कर रही। हालांकि, किसान मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों की सरकार के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कृषि बिल के खिलाफ मचेे इस घमासान पर सरकार और किसान संगठनों में कोई समझौता या कहे समाधान नहीं हो रहा है। जबकि, सरकार कृषि कानून को रद्द करने की बजाय अपना रुख थोड़ा नरम कर कृषि कानून में संशोधन करने की बात जरूर कही है, परंतु प्रदर्शनकारी किसानों की जिद्द है कि, सरकार कृषि कानून रद्द नहीं कर देती वे डटे रहेंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।