रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसादSocial Media

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी से सवाल- कब तक देश के लोकतंत्र को और 140 करोड़ लोगों को गुमराह करते रहेंगे?

दिल्ली में भाजपा के वरिष्‍ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर निशाना साधा...

दिल्‍ली, भारत। राहुल गांधी के बयान के बाद से राजनीति में जमकर बवाल मचा हुआ है, सत्‍ता और विपक्ष के बीच हमलेबाजी का दौर चल रहा है। अब नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा के वरिष्‍ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर राहुल गांधी पर निशाना साधा।

अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए :

इस दौरान भाजपा के वरिष्‍ठ नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से प्रश्न पूछा कि, ''भाजपा श्रीमान राहुल गांधी से पूछना चाहेगी कि वे कब तक देश को, देश के लोकतंत्र को और 140 करोड़ लोगों को गुमराह करते रहेंगे? उन्हें विदेशी भूमि पर भारत के बारे में अपनी अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।''

राहुल गांधी ने अपनी कही गई बातों पर कोई खेद नहीं जताया है। बीजेपी अपना स्टैंड रखती है कि उसे माफी मांगनी चाहिए। अगर कांग्रेस को वोट नहीं मिलते हैं तो यह उसकी अक्षमता और कुकृत्यों के कारण है। यह उनकी पार्टी के नेताओं को भारत के खिलाफ चिल्लाने और भारत का अपमान करने का अधिकार नहीं देता है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

आज देश उनके अहंकार से दुखी है :

आगे उन्‍होंने यह भी कहा- बेबुनियाद, बेफिजूल की बात करना उनकी (राहुल गांधी) की आदत बन गई है। राहुल गांधी जी, आपका अहंकार देश से बड़ा नहीं है। राहुल गांधी जी चीन से आपका क्या याराना है? राहुल गांधी देश की विदेश नीति को कितना समझते हैं इस पर भी बहस करने की जरूरत है। आज उनके मुंह से एकभी शब्द नहीं निकला कि हमने जो भारत के लोकतंत्र के बारे में कहा था उसका मुझे खेद है। आज देश उनके अहंकार से दुखी है। श्रीमान राहुल गांधी, कृपया भारत की विदेश नीति और भारत की सामरिक सुरक्षा के बारे में अपनी जानकारी दुरुस्त करें। आप इस क्षेत्र में नौसिखिए हैं, फिर भी आप 'बोलते' हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co