वैक्सीन कमी का मुद्दा उठाने वालों पर बरसे रविशंकर प्रसाद और दिया ये जवाब

भारत में वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाने वाले कांग्रेस शासित प्रदेशों की सरकारों एवं राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को जमकर बरसे और कहा-टीके की नहीं, बल्कि प्रतिबद्धता की कमी है...
वैक्सीन कमी का मुद्दा उठाने वालों पर बरसे रविशंकर प्रसाद और दिया ये जवाब
वैक्सीन कमी का मुद्दा उठाने वालों पर बरसे रविशंकर प्रसाद और दिया ये जवाबTwitter

दिल्‍ली, भारत। कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच देश में वैक्सीनेशन को लेकर राजनीति तेज है और कोविड-19 की वैक्सीन की कमी का मुुुद्दा सुर्खियों में है। इसी बीच आज शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद की ट्वीट साझा कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भारत वैक्सीन कमी का सामना नहीं कर रहा :

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इस दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बिगड़ती स्थिति और टीके की कमी का मुद्दा उठाने वाले कांग्रेस शासित प्रदेशों की सरकारों एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर बरसे और दो टूक जवाब दिया है। इस उन्‍होंने कहा- भारत वैक्सीन कमी का सामना नहीं कर रहा है, लेकिन श्री गांधी ध्यान न मिलने की कमी का सामना कर रहे हैं। राहुल गांधी ने अभी तक वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई है? यह लापरवाही है या वह इसे लेना नहीं चाहते या अपनी कई विदेश यात्राओं में से किसी एक के दौरान वह टीका ले चुके हैं, लेकिन बताना नहीं चाहते।

राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि, राहुल गांधी को यह हर हालत में जान लेना चाहिए कि कांग्रेस शासित राज्यों में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है बल्कि उनमें स्वास्थ्य सेवा की ओर साधारण प्रतिबद्धता की कमी है। उन्हें अपनी पार्टी की सरकारों को लिखना चाहिए कि वसूली का काम बंद करें और उन लाखों वैक्सीनों को लगावाना शुरू करें जिनपर वह आसन जमाए बैठे हैं।

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद

महामारी के खिलाफ जंग कोई एक खेल नहीं :

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आगे ये भी कहा- वैश्विक कोरोना महामारी के खिलाफ जंग कोई एक खेल नहीं है। टीकाकरण के अतिरिक्त जांच, ट्रेसिंग और इलाज पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत रहती है। राहुल गांधी की समस्या यह है कि, उन्हें ये सब चीजें समझ में नहीं आती हैं। अपनी अज्ञानता को वह अपने अहंकार से और बढ़ा लेते हैं और यही उन पर भारी पड़ जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co