सुप्रीम कोर्ट का निर्णय कांग्रेस व कमलनाथ के पक्ष में आएगा: पायलट

मध्यप्रदेश में सत्ता के राजनीतिक घटना क्रम को लेकर सचिन पायलट ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि, सुप्रीम कोर्ट का जो अंतिम निर्णय आएगा, वो कांग्रेस की सरकार और कमलनाथ जी के पक्ष में आएगा।
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय कांग्रेस व कमलनाथ के पक्ष में आएगा: पायलट
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय कांग्रेस व कमलनाथ के पक्ष में आएगा: पायलटVideo

हाइलाइट्स :

  • MP सत्ता के सियासी ड्रामे के बीच सचिन पायलट का बयान

  • हमारी सरकार और कमलनाथ जी के पास बहुमत है: डिप्‍टी CM

  • सचिन पायलट बोले SC का निर्णय कांग्रेस व कमलनाथ के पक्ष में आएगा

राज एक्‍सप्रेस। मध्य प्रदेश में सरकार बचाने और गिराने के सियासी ड्रामे के बीच राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान एमपी सत्ता के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ये बयान दिया है।

क्‍या हैं सचिन पायलट का बयान?

दरअसल, उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट का ये कहना है कि, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को पोस्टपोन (स्थगित) किया है और अब सुप्रीम कोर्ट का जो अंतिम निर्णय आएगा उस पर सचिन पायलट ने ये बात कहीं है-

मैं ऐसा मानता हूं कि, जो भी नियम-कायदे-कानून हैं...चाहे वो स्‍पीकर हो, गर्वनर हो सबको अपना-अपना निष्पक्षता से निर्वहन करना चाहिए और वहां बहुमत हमारी सरकार का था और कमलनाथ जी कई बार कह चुके हैं कि, हमारे पास बहुमत है। अगर आप चैलेंज करना चाहते हो तो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आइये, लेकिन बीजेपी उसके लिए तैयार नहीं है।
उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट

उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान आगे सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय पर यह भी कहा है कि, ''आज 18 मार्च को सुप्रीम कोर्ट का जो अंतिम निर्णय आएगा वो कांग्रेस की सरकार और कमलनाथ जी के पक्ष में आएगा।''

बता दें कि, मध्य प्रदेश में तुरंत राज्य सरकार के बहुमत परीक्षण की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज 18 मार्च को सुनवाई होनी है और आज का दिन कमलनाथ सरकार के लिए अहम दिन है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co