प्रदूषण पर बोले संबित पात्रा-
प्रदूषण पर बोले संबित पात्रा- Social Media

प्रदूषण पर बोले संबित पात्रा- राजनीति को दर किनार कर हम सभी को एक हो जाना चाहिए

भाजपा के प्रवक्‍ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा- प्रदूषण को लेकर जिस प्रकार से सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हो रही है, प्रदूषण जिस प्रकार से हमारे बच्चों के भविष्य के स्वास्थ्य पर एक कुठाराघात कर रही है।

दिल्‍ली, भारत। देश की राजधानी दिल्‍ली में फैले वायु प्रदूषण को लेकर भाजपा मुख्यालय में भाजपा के प्रवक्‍ता डॉ. संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अगर देश का कोई राज्य सर्वाधिक प्रदूषण से ग्रसित है तो वो दिल्ली :

भाजपा के प्रवक्‍ता डॉ. संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- प्रदूषण को लेकर जिस प्रकार से सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हो रही है, प्रदूषण जिस प्रकार से हमारे बच्चों के भविष्य के स्वास्थ्य पर एक कुठाराघात कर रही है, तब स्वाभाविक है कि, इसमें राजनीति को दर किनार करते हुए हम सभी को एक हो जाना चाहिए। बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि, दिल्ली से ही ये प्रेस कांफ्रेंस हो रही है और अगर देश का कोई राज्य सर्वाधिक प्रदूषण से ग्रसित है तो वो दिल्ली है।

पराली को लेकर बहुत चर्चायें हुईं कि किस प्रकार पराली से सर्वाधिक प्रदूषण फैल रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने पराली के विषय में बहुत कुछ कहा है।

भाजपा के प्रवक्‍ता डॉ. संबित पात्रा

भाजपा के प्रवक्‍ता डॉ. संबित पात्रा ने आगे यह भी कहा कि, ''दिल्ली में होने वाले प्रदूषण के लिए केजरीवाल जी ने पंजाब और हरियाणा के किसानों को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन अगर पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण हो रहा है तो सबसे ज्यादा प्रदूषण तो पंजाब और हरियाणा में होना चाहिए, लेकिन दिल्ली की हवा की क्वालिटी ज्यादा खराब है, ऐसा क्यों?''

आगे उन्‍होंने यह भी बताया- पिछली बार सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई और कहा कि हम ऑडिट कराकर देखें क्या कि आप कितनी आमदनी करते हैं और उसमें से कितना अपने विज्ञापन पर खर्च करते हैं। इस विषय पर चर्चा जरूर होनी चाहिए कि कितनी आमदनी हुई, कितना पैसा प्रदूषण को नियंत्रित करने पर खर्च हुआ और कितना इनके विज्ञापन पर खर्च हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co