संबित पात्रा ने राहुल की तुलना राशी से की व कांग्रेस को बताया खाली कुकर
संबित पात्रा ने राहुल की तुलना राशी से की व कांग्रेस को बताया खाली कुकरPriyanka Sahu -RE

संबित पात्रा ने राहुल की तुलना राशी से की व कांग्रेस को बताया खाली कुकर

मशहूर निजी चैनल 'साथ निभाना साथिया' के चर्चित डायलॉग 'रसोड़े में कौन था' और किसने 'कुकर में से चने निकाल दिए' को लेकर कांग्रेस और राहुल पर तंज कसते हुए कहा-राहुल ही राशी व कांग्रेस ही ख़ाली कुकर है।

दिल्‍ली, भारत। सोनिया गांधी को ही अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने का फैसला हुआ है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर जबरदस्‍त सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर मजाकिया लहजे में चुटकी ली है।

चर्चित डायलॉग के साथ कांग्रेस पर तंज :

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्‍होंने देशभर में मशहूर टीवी का पॉपुलर सीरियल में 'साथ निभाना साथिया' के चर्चित डायलॉग 'रसोड़े में कौन था' और किसने 'कुकर में से चने निकाल दिए' को लेकर कांग्रेस में चल रहे नेतृत्व संकट पर कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया है। इस दौरान संबित पात्रा ने राहुल गांधी की तुलना राशी से की और CWC मीटिंग को ‘ड्रामा’ बताया।

मैं बता दूँ राहुल ही राशी है और और खाली कुकर ही कांग्रेस पार्टी है...सारे चने निकाल दिए, ये सारे आपस में लड़कर सारे चने कुकर से बाहर और खाली कुकर गैस के ऊपर चढ़ी हुई है। कांग्रेस पार्टी में “रसोड़े में कौन है?” का खेल चल रहा हैं।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

संबित पात्रा का ये मजेदार वीडियो वायरल भी हो रहा है-

बता दें कि, CWC बैठक में सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी के 23 वरिष्‍ठ नेताओं ने लेटर भेजा था, इसी को लेकर CWC बैठक में लेटर विवाद नजर आया और इसी के बाद से कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा हुआ है।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर टीवी का पॉपुलर सीरियल 'साथ निभाना साथिया' का ‘रसोड़े में कौन था’ टाइटल से मजेदार वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में कोकिलाबेन (रूपल पटेल), गोपी बहू (जिया मानेक) को डांटते हुए नजर आती हैं और पूछती है कि, रसोड़े (किचन) में कौन था? इस सीन में म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने म्यूजिक डालकर इसे एक रैप सॉन्ग जैसा बना दिया है। देखते-देखते यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com