थरूर ने भारत का बनाया मजाक-क्या पाक में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: संबित पात्रा

दिल्ली में भाजपा मुख्यालय से प्रेस वार्ता कर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ जमकर टिप्‍पणी की। लाहौर में दिए गए बयान परदिया है, उसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है
थरूर ने भारत का बनाया मजाक-क्या पाक में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: संबित पात्रा
थरूर ने भारत का बनाया मजाक-क्या पाक में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: संबित पात्राPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज दिल्ली में भाजपा मुख्यालय से प्रेस वार्ता कर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लाहौर लिटरेचर फेस्टिवल में जो बयान दिया उस पर पलटवार जमकर निशाना साधा।

शशि थरूर ने भारत का बनाया मजाक :

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शशि थरूर का नाम लेते कहा, ''शशि थरूर ने भारत का मजाक बनाया है और भारत को एक खराब परिदृष्य से दिखाने की कोशिश की है। शशि थरूर कहते हैं कि भारत की सरकार कोविड के मैनेजमेंट में कहीं-कहीं फेल हो रही है। भारत की मीडिया पोल के जरिए दिखा रही है कि जनता-जर्नादन मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से संतुष्ट है।''

कोविड को लेकर पूरा विश्व देख रहा है कि हिंदुस्तान को नरेन्द्र मोदी जी ने किस प्रकार से सुरक्षित रखा, समय से लॉकडाउन हुआ, किस प्रकार 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न पहुंचाने का काम किया गया और आगे छठ पूजा तक चलता रहा।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

लाहौर में भारत सरकार फेल होने का स्टेटमेंट :

संबित पात्रा ने आगे ये भी कहा कि, ''50 देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया। इन सभी के बावजूद इस प्रकार का स्टेटमेंट देना कि, भारत सरकार फेल हो गई है वह भी लाहौर में। आप सोचिए कि किस प्रकार की मन:स्थिति कांग्रेस और राहुल गांधी के मित्र शशि थरूर जी की है।''

संबित पात्रा ने पूछा :

इस दौरान संबित पात्रा ने कहा- सोनिया जी, राहुल जी, प्रियंका जी, शशी थरूर जी से हम पूछना चाहते हैं की एक बार भी आपने पाकिस्तान से पूछने की हिम्मत की कि, पाकिस्तान किस प्रकार से कट्टरता दिखाता है, किस प्रकार से अपने अल्पसंख्यकों के प्रति हिंसा और अराजकता दिखाता है अपने अल्पसंख्यकों के प्रति। भारत से शशी थरूर इमरान खान की रैली को संबोधित कर रहे हैं। यहां पर अनुच्छेद 370 फिर से आ जाए जो इमरान खान चाहते हैं, वहीं पी. चिदंबरम कह रहे हैं। ये क्या हो रहा है?

क्या कांग्रेस पाकिस्तान में चुनाव लड़ना चाहती है :

संबित पात्रा ने कहा, “हिंदुस्तान के मुसलमानों के खिलाफ सरकार कट्टरता और पक्षपात दिखा रही है, यह राहुल गांधी के दोस्त शशि थरूर ने कैसे कहा। खासकर तब जब पाकिस्तान में हिंदू और सिखों के साथ क्या हो रहा है? क्या कांग्रेस पाकिस्तान में चुनाव लड़ना चाहती है? क्या राहुल गांधी को पाकिस्तान में क्रेडिट चाहिए।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co