हर घर तिरंगा बाइक रैली पर हो रही राजनीति पर भड़के संबित पात्रा
हर घर तिरंगा बाइक रैली पर हो रही राजनीति पर भड़के संबित पात्राSocial Media

हर घर तिरंगा बाइक रैली पर हो रही राजनीति पर भड़के संबित पात्रा

सांसदों ने 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली निकाली, जिस पर राजनीति चल रही है। ऐसे में भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संबित पात्रा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर जमकर भड़के और दी यह प्रतिक्रिया।

दिल्‍ली, भारत। सभी जाते है तिरंगा किसी पार्टी का नहीं, बल्कि राष्ट्र का है। ऐसे में जब आज आजादी के 75 साल का जश्‍न 'हर घर में तिरंगा' के तहत मनाया जा रहा है और आज बुधवार को सांसदों ने 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली निकाली, जिस पर राजनीति चल रही है। इस बीच भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की।

कालखंड आजादी की अमृत बेला का है :

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा- ये आजादी के अमृत महोत्सव का समय है। आने वाले एक वर्ष का कालखंड आजादी का अमृत महोत्सव और अगले 25 वर्ष का कालखंड आजादी की अमृत बेला का है। ऐसे में कभी-कभी मन में पीड़ा होती है, यदि किसी प्रकार की राजनीति को इस पावन कार्यक्रम में हम प्रवेश करवाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में सभी से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की है। इस पावन अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम जो पार्टी का नहीं है, बल्कि सरकार का कार्यक्रम है। हिंदुस्तान के 20 करोड़ घरों पर तिरंगा फहरानें का काम हिंदुस्तान करे, यह पावन कार्य सरकार ने अपने कंधों पर लिया है।

भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संबित पात्रा

  • आज जब तिरंगा बाइक रैली हुई, तो इस कार्यक्रम का शुभारंभ उप-राष्ट्रपति जी के हाथों से हुआ। क्योंकि ये कार्यक्रम किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, ये सरकार का कार्यक्रम है। हर सांसद को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया था, लेकिन इस पर भी राजनीति हो रही है।

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बार-बार कहा है कि राजनीति से ऊपर राष्ट्रनीति है, तिरंगा किसी पार्टी का नहीं, ये राष्ट्र का है। हर घर में तिरंगा फहराना है ये किसी पार्टी की लाइन नहीं हो सकती, ये राष्ट्र की लाइन है।

  • इस महायज्ञ में हम सभी अपनी आहुति दें, बाकी पार्टियों से भी हम निवेदन कर रहे हैं कि राजनीति छोड़िए, इस महायज्ञ में आप भी अपनी आहुति दीजिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com