कांग्रेस पर भड़के संबित पात्रा
कांग्रेस पर भड़के संबित पात्राSocial Media

अग्निपथ योजना पर हो रही राजनीति को लेकर कांग्रेस पर भड़के संबित पात्रा

भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा- जिस प्रकार सेना की कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने अग्निपथ योजना को समझाया है। मुझे लगता है कि अब इसके विषय में कोई संशय नहीं है।

दिल्‍ली, भारत। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

इस दौरान भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने अपने संबोधन में कहा- जिस प्रकार सेना की कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने अग्निपथ योजना को समझाया है। मुझे लगता है कि अब इसके विषय में कोई संशय नहीं है। कहते हुए दुःख होता है कि, कुछ विषयों पर जिन पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन राष्ट्रनीतियों के विषय पर भी देश में राजनीति हो रही है और सेना के अधिकारियों को आकर समझाना पड़ रहा है।

सेना के अधिकारियों को कहना पड़ रहा है कि आगजनी और हिंसा के लिए इस देश में कोई स्थान नहीं है। हिंसा मत करिए। विपक्ष कहां पथ भटक चुका है। आखिर विपक्ष चाहता क्या है।

भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संबित पात्रा

  • जब हम छोटे थे तबसे देख और सुन रहे हैं मेरा भारत महान, इस पर गाने लिखे जाते थे, गीत सुनाएं जाते थे। मगर मेरा भारत महान कैसे बनेगा अगर Reform नहीं होगा, Perform नहीं होगा और मेरा भारत महान कैसे बनेगा अगर Transform नहीं होगा।

  • प्रधानमंत्री जी 24 घण्टे काम करके Reform, Perform और Transform के पथ पर चलते हैं, अग्निपथ पर चलते हैं ताकि मेरा देश आगे बढ़ सके, मेरा भारत महान बन सके, लेकिन इस राष्ट्रनीति को कुछ लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं, इस पर भी राजनीति हो रही है।

  • जब हमारी वायुसेना के पास विमान नहीं थे, 10 वर्षों तक तबकी कांग्रेस सरकार ने वायुसेना में एक भी विमान नहीं जोड़ा। जब हम रॉफेल लेकर आए तो उसमें भी इन्होंने राजनीति की, उसका क्या हश्र हुआ उन्होंने खुद भुगता है, ठीक इसी प्रकार आज अग्निपथ को लेकर राजनीति हो रही है।

  • कांग्रेस के उस समय के रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी का एक ही मंत्र था No Work, No Headache. एक बार उनसे संसद में सवाल पूछा गया कि आप बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर क्यों नहीं बनाते, तो उन्होंने कहा कि जो हमसे ज्यादा शक्तिशाली देश हैं वो बुरा मान जाएंगे इसलिए हम इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनाते।

  • 75% अग्निवीर बाहर हो जाएंगे, उनका क्या होगा। आज अक्षरशः समझाया गया है कि उनके लिए सरकार ने किस प्रकार के प्रावधान किए हैं।

कांग्रेस पर भड़के संबित पात्रा
अग्निपथ स्कीम पर तीनों सेना प्रमुख की PC- हिंसा करने वालों का चेताया और दिया यह बड़ा बयान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co