राहुल गांधी ने दुनिया को दिखा दिया कि भ्रष्टाचार पर भी सत्याग्रह होता है: संबित पात्रा
दिल्ली, भारत। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन मामले में आज सोमवार (13 जून) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हो रहे है। इस बीच एक तरफ कांग्रेस के नेता केंद्र की मोदी सरकार एवं भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोल रहे थे। तो वहीं, भाजपा नेता संबित पात्रा ने नेशनल हेराल्ड मामले पर यह बयान दिया और राहुल गांधी पर निशाना साधा।
भ्रष्टाचार पर भी सत्याग्रह होता है :
नेशनल हेराल्ड मामले पर BJP के नेता संबित पात्रा ने कहा- हमने आज तक ना सुना और ना देखा था कि भ्रष्टाचार पर भी सत्याग्रह होता है, लेकिन आज राहुल गांधी ने दुनिया को दिखा दिया कि भ्रष्टाचार पर भी सत्याग्रह होता है। महात्मा गांधी की आत्मा को आज जिस तरह से ठेस पहुंच रही होगी वो पूरा देश जानता है।
आज जो भी कार्रवाई हो रही है वो संवैधानिक कार्रवाई है :
राहुल गांधी आज नेशनल हेराल्ड केस में बेल पर बाहर हैं और ये पूरा मामला कोर्ट में लंबित है। कोर्ट में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने गुहार लगाई थी कि इस मामले को हटा लिया जाए लेकिन कोर्ट ने नहीं सुनी और आज जो भी कार्रवाई हो रही है वो संवैधानिक कार्रवाई है।
BJP के नेता संबित पात्रा
बता दें कि, नेशनल हेराल्ड मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होंगे। इसके लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, नेशनल हेराल्ड मामले में आज राहुल गांधी से 3 चरणों में पूछताछ हो सकती है-
पहले चरण में व्यक्तिगत सवाल हो सकते हैं।
दूसरे चरण में यंग इंडियन को लेकर सवाल किए जा सकते हैं।
तीसरे चरण में एजीएल और यंग इंडियन को लेकर सवाल हो सकते हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।