संजय राउत ने भाजपा पर शिवाजी महाराज काे अपमानित करने का लगाया आरोप
संजय राउत ने भाजपा पर शिवाजी महाराज काे अपमानित करने का लगाया आरोपSocial Media

संजय राउत ने भाजपा पर शिवाजी महाराज काे अपमानित करने का लगाया आरोप

शिवसेना के राज्य सभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को भाजपा के नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने लगातार छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया है और कहा कि वे बार-बार उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं।

मुंबई। शिवसेना (Shiv Sena) के राज्य सभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने लगातार छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) का अपमान किया है और कहा कि वे बार-बार उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा नेताओं में शिवाजी का अपमान करने की होड़ है और यह अब बंद होना चाहिए।” गौरतलब है कि भाजपा द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) को लेकर एक के बाद एक बयान दिए जाने के बाद श्री राउत की यह टिप्पणी आई है और इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है।

श्री राउत (Sanjay Raut) ने कहा, “ 'बॉक्स' सरकार और राज्यपाल के बीच होड़ चल रही है कि कौन शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) का ज्यादा अपमान करेगा?” उन्होंने कहा, “ हम राज्यपाल को हटाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से चर्चा करेंगे।” उन्होंने कहा कि कम से कम प्रदेश के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा को शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के इतिहास की जानकारी होनी चाहिए। श्री राउत ने कहा कि शिवसेना (Shiv Sena) छोड़ चुके 40 विधायकों ने भी पार्टी नेताओं के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा, “ महाराष्ट्र की जनता के साथ विश्वासघात किया गया है, लेकिन फिर भी जनता हमारे साथ है। इसलिए हम जनता के समर्थन से उन्हें जवाब देंगे।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com