महाराष्ट्र: सरकार पर फैसले से पहले ही शिवसेना नेता की बिगड़ी तबीयत

शिवसेना के बड़े नेताओं में से एक संजय राउत की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उन्‍हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Sanjay Raut Health Deteriorated
Sanjay Raut Health DeterioratedPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही शिवसेना के नेता संजय राउत द्वारा बीजेपी पर सबसे अधिक हमलावर होने को लेकर काफी चर्चा में रहे है, साथ ही वह शिवसेना के मुखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक भी हैं एवंं आज 11 नवंबर को सरकार बनाएं जाने को लेेकर भी फैसले हुए जाने से पहले ही उनकी अचानक तबीयत खराब (Sanjay Raut Health Deteriorated) हो गई है।

संजय राउत लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट :

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, शिवसेना नेता संजय राउत को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्‍हें तुरंत ही मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, वह अभी कुछ देर पहले ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के साथ मुंबई के ताज लैंड होटल में नजर आए थे।

संजय राउत के भाई ने बताया :

शिवसेना नेता संजय राउत के भाई सुनील राउत ने यह बताया कि, ''पिछले 15 दिन से उनके सीने में दर्द हो रहा था, उनका चेकअप भी हुआ था। उनकी हालत स्थिर है और ज्यादा चिंता की बात नहीं है, एक या दो दिन में उनको अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी''

बताते चलें कि, संजय राउत की गिनती शिवसेना के बड़े नेताओं में होती है और उनकी तबीयत भी ऐसे वक्‍त पर खराब हुई, जब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया है, जी हां आज शाम 6 बजे के बाद शिवसेना नेता राज्यपाल से मिलने जाएंगे तथा 7.30 बजे के आस-पास अपना दावा पेश करेंगे।

बता दें कि, शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट में आज ही ये बात लिखी थीं कि, ''रास्ते की परवाह करूँगा तो मंजिल बुरा मान जाएगी...'' नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-

महाराष्ट्र: सबकी नजरें अब शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस पर टिकींं

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co