महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच संजय राउत का दावा- पार्टी अभी भी मजबूती के साथ खड़ी

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच संजय राउत ने दावा किया है कि, पार्टी अभी भी मजबूती के साथ खड़ी है। विद्रोही विधायकों की पार्टी के दिवंगत संस्थापक बालासाबेह ठाकरे के प्रति सच्ची आस्था नहीं थी
महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच संजय राउत का दावा
महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच संजय राउत का दावाSocial Media

महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र राज्य में सियासी घमासान खत्म ही नहीं हो रहा है। विधायकों के बागी तेवर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की चिंता बढ़ा रहे है। इस बीच बयानबाजी का दौर भी जारी है हाल ही में शिवसेना के नेता संजय रावत का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने यह दावा किया है।

पार्टी अभी भी मजबूती के साथ खड़ी है :

दरअसल, महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने यह दावा किया है कि, "पार्टी अभी भी मजबूती के साथ खड़ी है। विद्रोही विधायकों की पार्टी के दिवंगत संस्थापक बालासाबेह ठाकरे के प्रति सच्ची आस्था नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। करीब 20 विधायक उनके संपर्क में हैं, जब वो मुंबई आएंगे तो सभी को पता चल जाएगा।"

विधायकों को गुवाहाटी से सब कुछ नहीं बताना चाहिए। उन्हें मुंबई आना चाहिए और मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए। अगर विधायकों की राय यही है तो हम महाविकास अघाड़ी गठबंधन से निकलना भी स्वीकार कर लेंगे, लेकिन उसके लिए उन्हें लौटकर आना होगा और मुख्यमंत्री से बात करनी होगी।

शिवसेना नेता संजय राउत

तो वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने आज गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान करते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि, "केंद्र सरकार के तहत प्रवर्तन निदेशालय का शिवसेना विधायकों पर दबाव बनाने के लिए दुरुपयोग किया गया है। जो ईडी के दबाव में पार्टी छोड़ता है, उसकी बालासाहेब के प्रति सच्ची निष्ठा नहीं है। यहां तक ​​कि हम पर भी ईडी का दबाव है लेकिन हम उद्धव ठाकरे के साथ खड़े रहेंगे। जब फ्लोर टेस्ट होगा तो सभी देखेंगे कि कौन सकारात्मक है और कौन नकारात्मक है।"

बता दें कि, संजय राउत के अलावा शिवसेना सांसद विनायक राउत ने दावा किया है कि, "गुवाहाटी से लगभग 18 विधायकों ने मुंबई के शिवसेना नेताओं से संपर्क किया है और वे जल्द ही लौट आएंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com