Devendra Fadnavis- Sanjay Raut
Devendra Fadnavis- Sanjay RautPriyanka Sahu -RE

देवेंद्र फडणवीस के बयान पर संजय राउत का पलटवार, बातचीत हुई रद्द

देवेंद्र फडणवीस के बयान के बाद संजय राउत ने कहा- मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि '50-50 फॉर्मूला' पर कभी चर्चा नहीं हुई, तो मुझे लगता है हम लोगों को सत्य की परिभाषा को बदल देने की जरूरत है।

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र में विधानसभ चुनावोंं के नतीजे आने के बाद भी राजनीतिक संकट गहराया हुआ हैै। यहां भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भले ही साथ मिलकर चुनाव लड़ा हो, लेकिन चुनाव के बाद उसने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। अब तो दोनों ही पार्टियों की तरफ से इस मामले को लेकर सीधे-सीधे बयान दिए जाने लगे हैं। आज देवेंद्र फडणवीस ने अपना एक बयान दिया था, इस पर शिवसेना (Devendra Fadnavis- Sanjay Raut) ने तुरंत ही इस बयान का पलटवार किया। इसी बीच एक खबर यह भी सामने आई है कि, सरकार बनाने को लेकर आज शिवसेना और बीजेपी के बीच बातचीत होने वाली थी, जो रद्द हो गई है।

क्‍या था देेवेंद्र फडणवीस का बयान :

देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि, ''लोकसभा चुनाव के दौरान शिवसेना ने 50-50 फॉर्मूले का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उनके सामने इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया। इस बारे में अमित शाह और उद्धव ठाकरे को ही पता होगा और वे ही इस पर फैसला ले सकते हैं।''

इस बयान के बाद शिवसेना का पलटवार :

देवेंद्र फडणवीस द्वारा दिए गए बयान के बाद शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने लगे हाथ पलटवार किया और यह प्रतिक्रिया दी कि, ''मुझे नहीं मालूम मुख्यमंत्री ने क्या कहा है। अगर वे ये कह रहे हैं कि, 50-50 फॉर्मूले पर कभी चर्चा ही नहीं हुई थी, तो मुझे लगता है कि हमें सच्चाई की परिभाषा बदल देने की जरूरत है। क्या चर्चा हुई थी, जिसके बारे में मुख्यमंत्री बात कर रहे हैं, सब को पता है, वहां मीडिया मौजूद थी।''

संजय राउत ने सिर्फ ये ही नहीं, बल्कि आगे ये बात भी कही कि, ''मुख्यमंत्री ने खुद 50-50 फॉर्मूले की बात की थी, उद्धव जी ने भी इस बारे में बात की थी। ये सब अमित शाह के सामने हुआ। अगर अब ये कहते हैं कि ऐसी कोई बात नहीं हुई तो मैं ऐसी बातों को प्रणाम करता हूं, ये उस बात को खारिज कर रहे हैं जिसे उन्होंने कैमरे पर कहा था।''

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com