महाशय की चेंज बॉडी लैंग्वेज और नजर न मिलाकर बात करने का राज खुला

महाराष्ट्र की राजनीति के सियासी भूचाल के बीच शिवसेना के नेता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा-बीजेपी और अजित पवार ने जो कदम उठाया है उसके लिए जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
Sanjay Raut
Sanjay RautPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र की सियासत में सत्‍ता को लेकर मचे घमासान के बीच रातोंरात ही ऐसा उलटफेर हुआ कि, सुबह बीजेपी व एनसीपी दोनों ने मिलकर सरकार ही बना ली। यह खबर आने केे बाद से ही सरकार बनाने के लिए तैयार बैठी शिवसेना को जोर का झटका लगा, हालांकि इस सियासी भूचाल के बाद शिवसेना (Sanjay Raut) की तरफ से भी अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍‍‍त की गई है, जानें क्या कहा गया?

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता संजय राउत द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनसीपी नेता अजित पवार पर जोरदार हमला बोला, उन्होंने कहा कि,

अजित ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा है, महाशय! 9 बजे तक हमारे साथ बैठे थे और उसी वक्त हमें उनकी बॉडी लैंग्वेज कुछ बदली-बदली लग रही थी, यहां तक की वह नजर मिलाकर बात तक नहीं कर रहे थे और फिर अचानक से गायब हो गए और उनका फोन भी स्विच ऑफ हो गया।

रात के अंधेरे में सरकार बनाना पाप है :

संजय राउत सिर्फ इतना बोल कर रूके नहींं, बल्कि उन्‍होंने यह भी कहा कि, बीजेपी ने राजभवन का दुरूपयोग किया है और जिस तरह रात के अंधेरे में सरकार बनाई गई है ये पाप है, अजित पवार ने महाराष्ट्र की जनता और छत्रपति शिवाजी के मूल्यों का अनादर किया है। बीजेपी और अजित पवार ने जो कदम उठाया है उसके लिए जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

शिवसेना के नेता संजय राउत अपने ट्विटर अकाउंट पर भी ट्वीट कर लिखा- पाप का सौदागर!

बता दें कि, राज्‍य के CM देवेंद्र फडणवीस ही बने है और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है, अब महाराष्‍ट्र से लगा राष्ट्रपति शासन भी हट चुका है। महाराष्‍ट्र में एक बार फिर फडणवीस की सरकार बन चुकी है।

बताते चलें कि, महाराष्ट्र की राजनीति में जो फेरबदल हुआ, उसका सबसे अधिक असर किसी और को नहीं, बल्कि शिवसेना पर ही पड़ेगा, क्‍योंकि एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ही अगला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सूबे का होने की बात कही जा रही थी, परंतु आज सत्‍ता का खेल ही पूरी तरह बदल गया। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की हलचल तेज, आज गठबंधन पर फाइनल मुहर

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com