मुंबई में सोनू सूद के मदद कार्य पर शिवसेना सासंद राउत ने उठाए सवाल

मुंबई में कोरोना काल के बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने मजदूरों की मदद की, इस पर संजय राउत बोले- लॉकडाउन में अचानक सोनू सूद नाम का एक महात्मा तैयार हो गया है। वहीं बीजेपी ने इस बयान का पलटवार किया।
मुंबई में सोनू सूद के मदद कार्य पर शिवसेना सासंद राउत ने उठाए सवाल
मुंबई में सोनू सूद के मदद कार्य पर शिवसेना सासंद राउत ने उठाए सवालPriyanak Sahu -RE

मुंबई, भारत। कोरोना वायरस के महासंकट काल के दौरान मुसीबत का सामना कर रहे प्रवासी मजदूरों की मदद कर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने मुंबई में फंसे मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया, जिसके चलते उनकी देशभर में वाहवाही हो रही है, लेकिन सोनू सूद द्वारा मजदूरों के लिए की गई ये मदद महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना को रार नहीं आई और पार्टी के मुखपत्र सामना के जरिए सोनू सूद के मदद कार्य को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

शिवसेना संजय राउत का कहना :

दरअसल, शिवसेना सांसद संजय राउत ने मुखपत्र 'सामना' में सोनू सूद के मदद कार्य की तारीफ पर सवाल उठाया और उनका ये कहना है कि, लॉकडाउन के दौरान अचानक सोनू सूद नाम का एक महात्मा तैयार हो गया है, इतने झटके और चतुराई के साथ किसी को महात्मा बनाया जा सकता है? राउत ने प्रवासी मजदूरों को बस में भेजने के लिए आये पैसों पर सवाल उठाते हुए सोनू सूद को बीजेपी का मुखौटा बताने की कोशिश की है।

इतना ही नहीं इस दौरान एक्टर सोनू सूद को बीजेपी का प्यादा भी कहा है। साथ ही सामना में ये भी लिखा है कि, "महाराष्ट्र में सोशल वर्क की लंबी परंपरा रही है, इसमें महान सामाजिक कार्यकर्ता महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबा आम्टे शामिल रहे हैं और अब इस लिस्ट में एक और व्यक्ति शामिल हो गए हैं, वह हैं सोनू सूद। उनके कई वीडियो और तस्वीरें दिख रही हैं, उनमें सोनू सूद चिलचिलाती धूप में प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं।"

राउत के बयान पर भाजपा का पलटवार :

वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत के बयान को लेकर भाजपा की ओर से नेता राम कदम ने पलटवार करते हुए अपनी प्रतिक्रिया ट्वीट के माध्‍यम से साझा की, जिसमें उन्‍होंने लिखा- कोरोना के संकट काल में इंसानियत के नाते मजदूरों को सड़क पर उतर के सहायता करने वाले सोनू सूद पर संजय राउत का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. खुद की सरकार कोरोना से निपटने में नाकाम हो गई? यह सच्चाई सोनू सूद पर आरोप लगाकर छुप नहीं सकती. जिस काम की सराहना करने की आवश्यकता है उस पर भी आरोप?

आलोचनाओं के बाद राउत ने दी सफाई :

शिवसेना सांसद संजय राउत अपने बयान को लेकर आलोचनाओं से घिरने लगे तो उन्‍होंने खुद अपने इस बयान की सफाई देते हुए कहा कि, सोनू सूद अच्छे ऐक्टर हैं। फिल्मों में अलग डायरेक्टर होते हैं। जो काम सोनू सूद ने किया है वह अच्छा है लेकिन ऐसी संभावना है कि इसके पीछे कोई पॉलिटिकल डायरेक्टर हैं।

बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने अपने खर्चे पर मजूदरों को उनके घरों तक पहुंचाया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में सोनू सूद मुंबई से चली एक स्पेशल ट्रेन में प्रवासी मजदूरों को बिठाकर विदा कर रहे थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com