संजय राउत
संजय राउतSocial Media

पवार साहब चुनाव लड़ने के लिए हां कहते तो इस चुनाव को एक बहुत बड़ा आयाम मिल जाता: संजय राउत

संजय राउत ने शरद पवार को लेकर कहा- इस देश के विरोधी दलों की जो राजनीति है उसके वे भीष्म पितामह हैं। अगर पवार साहब चुनाव लड़ने के लिए हां कहते तो इस चुनाव को एक बहुत बड़ा आयाम और प्रतिष्ठा मिल जाती।

मुंबई, भारत। देश की राजनीति किसी ना किसी मुद्दे को लेकर गरमाई रहती है। अब राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के लिए एनसीपी नेता शरद पवार को प्रस्ताव दिया गया था, जिसे ठुकरा चुके हैं, लेकिन उनको राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर चल रहा है।

शरद पवार बहुत बड़े नेता है :

शरद पवार को लेकर भाजपा पार्टी हमलावर रुख अपनाई हुई है। इस बीच शरद पवार को लेकर अब मुंबई में शिवसेना के नेता संजय राउत ने बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा- शरद पवार बहुत बड़े नेता है। इस देश के विरोधी दलों की जो राजनीति है उसके वे भीष्म पितामह हैं। अगर पवार साहब चुनाव लड़ने के लिए हां कहते तो इस चुनाव को एक बहुत बड़ा आयाम और प्रतिष्ठा मिल जाती, लेकिन पवार साहब ने कुछ कारणों से कहा है कि मैं चुनाव नहीं लड़ सकता हूं।

अगर कोई उनके कद का दूसरा उम्मीदवार हमें दिखता है तो उनको खड़ा करना पड़ेगा, लेकिन सर्वसम्मति के नाम पर कोई नहीं चलेगा।

शिवसेना नेता संजय राउत

बता दें कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते बुधवार को कान्स्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 16 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई थी, इस दौरान एनसीपी नेता शरद पवार को CM ममता बनर्जी ने विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बता दिया था, लेकिन शरद पवार ने इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा था कि, ''अभी वह सक्रिय राजनीति में रहना चाहते हैं।''

18 जुलाई राष्ट्रपति चुनाव :

बता दें कि, राष्ट्रपति चुनाव 2022 की तारीखों का चुनाव आयोग की और से ऐलान किया जा चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा। मतदान होने के बाद मतगणना 21 जुलाई हो होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com