सुशांत केस: नीतीश पर भड़के संजय राउत
सुशांत केस: नीतीश पर भड़के संजय राउतSocial Media

सुशांत केस: नीतीश पर भड़के संजय राउत-CBI जांच का आदेश आप कैसे दे सकते हैं

सुशांत केस की CBI जांच की सिफारिश पर संजय राउत बोले-नीतिश कुमार बिहार चुनाव में फायदा लेना चाहते हैं, महाराष्ट्र में अपराध हुआ, तो महाराष्ट्र की पुलिस जांच करेगी।

महाराष्ट्र, भारत। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड का मामला तूल पकड़ते जा रहा और इस मामले पर बिहार की नीतीश सरकार ने सीबीआई से जांच करानी की सिफारिश कर दी है, इसी को लेकर आज राज्यसभा सांसद और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत भड़के और ये बड़ा बयान दिया है।

CM नीतीश संवेदनहीन हो गए :

दरअसल, शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने अपने बयान में कहा- नीतीश सीबीआई जांच की सिफारिश करके बिहार चुनाव में फायदा लेना चाहते हैं, सीएम नीतीश संवेदनहीन हो गए हैं और उन्हें समझदारी से काम लेना चाहिए। मुंबई पुलिस की जांच को प्रभावित करने का काम बिहार पुलिस कर रही है, मुंबई पुलिस की दुनिया में प्रतिष्ठा है, नीतिश कुमार को सीधे यहां सीएम से बात करना चाहिए।

नीतीश को लगता है कि इस मामले पर राजनीति करके उनको बिहार चुनाव में फायदा हो जाएगा, नीतीश कुमार सीनियर नेता हैं... उन्हें समझना चाहिए कि वो क्या चाहते हैं। बार-बार कहना कि जांच सीबीआई को दे दीजिए, सीबीआई को दे दीजिए, सीबीआई को इतना ही काम है क्या? अगर आपको लगता कि बिहार की राजनीति के लिए यह मुद्दा है तो आप संवेदनहीन हो गए हैं।

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत

संजय राउत ने आगे ये भी कहा कि, ‘’मुंबई की पुलिस दुनिया में प्रतिष्ठित पुलिस है, महाराष्ट्र में कानून का राज है, हमारी सरकार ने किसी को कानून के ऊपर महत्व नहीं दिया, सुशांत सिंह राजपूत का पूरा मामला बेहद दर्दनाक है। हम सब चाहते हैं कि क्या हुआ, कैसे हुआ? जो सच है वो सामने आए, यह देश यही चाहता है, महाराष्ट्र के साथ बिहार अगर झगड़ता रहेगा तो मुझे लगता है कि यह ठीक नहीं है!’’

इतना ही नहीं शिवसेना प्रवक्ता बोले- सीबीआई जांच का आदेश आप कैसे दे सकते हैं? सब मुंबई में हुआ है, आप कौन हैं? महाराष्ट्र में अपराध हुआ है तो महाराष्ट्र की पुलिस जांच करेगी, ऐसे ही हमारी पुलिस बिहार जाएगी तो जानकारी के लिए, जांच के लिए नहीं. लेकिन राजनीति इस हद तक गिर जाती है कि लोग रिश्ते भी भूल जाते हैं. नीतीश कुमार जी के साथ हमारे अच्छे रिश्ते हैं, हम उनका आदर भी करते हैं, ऐसे में नीतीश कुमार जी को समझदारी से काम लेना चाहिए।

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- डीजीपी ने आज सुबह सुशांत के पिता से बात की थी, उन्होंने सीबीआई जांच की सहमति दी, इसलिए हमने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com