राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर संजय राउत का तंज
राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर संजय राउत का तंजSocial Media

राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर संजय राउत का तंज

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा और आदित्य ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर संजय राउत ने दिया यह बयान।

महाराष्‍ट्र, भारत। देश की राजनीति में बयानबाजी का दौर कभी रूकता ही नहीं है।शिवसेना सांसद संजय राउत इन दिनों लाउडस्पीकर के विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे की आलोचना कर रहे है। अब राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर संजय राउत का बयान सामने आया है।

राज ठाकरे पर संजय राउत ने कसा तंज :

दरअसल, MNS के अध्‍यक्ष राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने तंज कसा है और कहा कि, "राजनीतिक कारणों और फर्जी आस्था के साथ आने वालों को भगवान राम आशीर्वाद नहीं देते। राज ठाकरे राम लला के दर्शन के लिए पांच जून को अयोध्या जाने वाले हैं।"

भगवान राम उन लोगों को आशीर्वाद नहीं देते जो फर्जी भावना के साथ अपनी राजनीति साधने के लिए उनके दरबार में आते हैं। ऐसे लोगों का विरोध होना तय है।

शिवसेना सांसद संजय राउत

आदित्य ठाकरे की अयोध्या यात्रा पर बोले संजय राउत :

इस दौरान संजय राउत ने आदित्य ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर भी बयान देते हुए यह बात कही है कि, ''आदित्य ठाकरे को समाज के कई वर्गों की तरफ से निमंत्रण मिला है कि वो अयोध्या आएं और हिंदुत्व का असली मतलब दुनिया को बताएं।''

5 जून को राम लला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे राज ठाकरे :

बता दें कि, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे पिछले महीने लाउड स्पीकर के इस्तेमाल का मुद्दा खड़ा कर इसे राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है, लाउडस्‍पीकर को लेकर जमकर सियासत गरमाई है। इसी बीच राज ठाकरे की और से पांच जून को राम लला के दर्शन करने अयोध्या जाने का प्‍लान है। तो वहीं, राज ठाकरे के अयोध्या जाने के ऐलान के साथ ही महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री और CM उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी अयोध्या जाने का ऐलान किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com