अडानी महाघोटाला छोडूंगा नहीं: संजय सिंह
अडानी महाघोटाला छोडूंगा नहीं: संजय सिंहSocial Media

अडानी महाघोटाला छोडूंगा नहीं, पूरे देश के सामने बेनकाब करूंगा-मुझे फांसी पर चढ़ा दो, कोई चिंता नहीं: संजय सिंह

AAP के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर केंद्र की मोदी सरकार पर भड़के, अडानी मामले को लेकर यह बड़ा बयान जारी किया।

दिल्‍ली, भारत। आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा संजय सिंह एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर केंद्र की मोदी सरकार पर भड़के, साथ ही अडानी मामले को लेकर भी यह बयान जारी किया।

मोदी जी ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों के साथ भी नहीं करते :

दरअसल, दिल्ली की आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आप नेता मनीष सिसोदिया आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए, कोर्ट ने उनकी रिमांड 5 दिन और बढ़ा दी है। ऐसे में AAP के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा- CBI मनीष सिसोदिया को को Arrest करती है, जब कोर्ट Manish को Bail देने वाली थी तब 10 महीने से सोई हुई ED जागती है और 7 दिन की रिमांड ले लेती है आज फ़िर 7 दिन की रिमांड मांगने आ जाती है। Modi जी, ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों के साथ भी नहीं करते, जैसा मनीष के साथ कर रहे हो।

BJP की तानाशाही, गुंडागर्दी पूरा देश देख रहा है। Modi जी, आपको देश ने प्रधानमंत्री बनाया है लेकिन आप मनीष सिसोदिया जी जैसे ईमानदार व्यक्ति को प्रताड़ित करने और उनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार करने में अपने पद का इस्तेमाल कर रहे हैं देश की जनता आपको जवाब देगी।

संजय सिंह

Adani महाघोटाले पर पूरे देश के सामने बेनकाब करूंगा :

इतना ही नहीं आगे उन्‍होंने ये बात भी कहीं है कि, ''Modi जी—आप और आपका चेला Adani कान खोलकर सुन लीजिए Adani महाघोटाले पर पूरे देश के सामने बेनकाब करूंगा उसके बदले आप मुझे फांसी पर चढ़ा दो, कोई चिंता नहीं पूरी ईमानदारी से जीवन जिया है, अगर कुछ मिल जाए तो मुझे 10 गुना सजा दो लेकिन Adani के घोटाले पर छोडूंगा नहीं।''

इस दौरान संजय सिंह द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर भी ट्वीट जारी कर कहा गया- कान खोलकर सुन लो भाजपाईयों “अडानी के घोटाले पर छोड़ूँगा नही” बच्चों का खेल और बंदर घुड़कियाँ बहुत देखीं हैं।

अडानी महाघोटाला छोडूंगा नहीं: संजय सिंह
मनीष सिसोदिया की रिमांड 5 दिन और बढ़ी, एजेंसी ने ईमेल और फोन से मिले डेटा की जांच के लिए मांगा और समय

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co