सरकार पर जमकर भड़के आप के वरिष्ठ नेता
सरकार पर जमकर भड़के आप के वरिष्ठ नेता Social Media

सरकार पर जमकर भड़के आप के वरिष्ठ नेता, कहा- जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी, वो उतना बड़ा पदाधिकारी

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, मोदी जी का नारा- तुम मुझे ड्रग्स दो, मैं तुम्हें गेंहू दूंगा...

दिल्‍ली, भारत। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आज शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

मोदी जी ने इसमें भी खेल कर दिया :

इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा- “Adani G” घोटाला, Episode 3.0 Supreme Court ने कोयला खदानों का आवंटन रद्द किया था Chhattisgarh Govt को राज्य में ही Gare Palma Coal खदान आवंटित की Modi Govt का Act कहता है- 74% राज्य सरकार का हिस्सा होगा, 26% Pvt का हो सकता है मोदी जी ने इसमें भी खेल कर दिया। 2017 में Raman Singh की BJP Govt की Chhattisgarh State Power Ltd का Adani के साथ हैरतंगेज Agreement! छत्तीसगढ़ सरकार को अडानी से कोयला खरीदना पड़ेगा और अगर नहीं खरीदा तो Adani को Penalty देंगे Adani को 100% खदान दे दी गई Supreme Court और कानूनों का घोर उल्लंघन।

छत्तीसगढ़ में CIL की Coal खदान और अडानी को दी कोयला खदान भी है CIL Chhattisgarh Govt को कोयला ₹827/टन में तो Adani ₹1269/टन में दे रहा है—लगभग ₹450 ज़्यादा इस 1 खदान से अडानी को 25000 Crore का मुनाफ़ा होगा जितने MDO हुए उसमें 56% Coal अडानी के नाम कर दिया।

संजय सिंह

  • Coal उसी को, Gas उसी को, बिजली उसी को, तेल उसी को जब Supreme Court ने Coal Block रद्द कर दिए तो आप कैसे Adani के साथ Contract कर रहे हैं, Coal खरीद रहे हैं? जबरदस्ती Adani से महंगा Coal खरीदा जा रहा है! Modi जी के मित्र को पूरा देश लूटने की खुली छूट है?

  • मोदी जी का नारा- तुम मुझे ड्रग्स दो, मैं तुम्हें गेंहू दूंगा Taliban 20,000 Crore का Drugs भेजता तो Modi उन्हें 20,000 Ton गेंहू भेजते हैं तालिबान को आटा, भक्तों को चांटा भक्त: तालिबान-Pakistan से लड़ना उन्हें पता नहीं कि मोदी जी उन्हें आटा खिला कर मोटा कर रहे।

  • Modi जी ने Adani को 25,000 Crore की सौगात दी है। 13 March को मुझे CBI-ED से मिलने का समय नहीं मिला है। लेकिन CVC से समय मिल गया है, मैं उनके सामने घोटाले से संबंधित सभी साक्ष्य और कागज़ रखूंगा। "Adani G घोटाला, Episode 4" भी जल्द आएगा।

  • जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी, वो उतना बड़ा पदाधिकारी BJP का ये नया नारा है BJP के नेता हैं, तो राजा हरिश्चंद्र हैं वरना Manish Sisodia के घर, गांव, बैंक में कुछ नहीं मिला, CBI ने हार मानी CBI की ज़मानत की तारीख आई तो ED की नींद खुली, शिक्षा मंत्री को Arrest करने।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co