भारत की राजनीति में आज का दिन 2 मायनों में काफी अहम

आज 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप मनाया जाता है, तो वहींं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या भी आज ही के दिन ही हुई थी। आइये जाने इनके बारे में...
Sardar Patel-Indira Gandhi
Sardar Patel-Indira GandhiPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 144वीं जयंती

  • PM मोदी ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर दी श्रद्धांजलि

  • सरदार पटेल की गगनचुंबी मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है

  • आज इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि

राज एक्सप्रेस। भारत के पहले गृहमंत्री और देशी रियासतों को भारत में विलय करने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज अर्थात 31 अक्टूबर को 144वीं जयंती है और इस दिन को एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। वैसे देखा जाए तो, आज का यह दिन भारत की राजनीति में दो मायनों (Sardar Patel-Indira Gandhi) में काफी अहम है, क्‍योंकि आज सरदार पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती भी है, जिसे एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, तो दूसरी बात ये कि, आज ही दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की हत्या हुई थी।

PM मोदी ने की एकता दिवस की शुरूआत :

सरदार पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत देश वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, जब वह वर्ष 2014 में सत्‍ता में आए थे, तब ही मोदी ने एकता दिवस मनाएं जाने की घोषण की थी।

मोदी ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरूवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के इस अवसर पर 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर श्रद्धांजलि अर्पित की, हालांकि आज गुजरात के केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी हो रहा है, जिसमें मोदी भी हिस्सा लेंगे।

देश की एकता के सूत्रधार लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मोदी ने किया ट्वीट-

जाने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के कुछ खास तथ्य :

  • दुनिया की इस सबसे ऊंची मूर्ति का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया था।

  • सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ रिकॉर्ड 33 महीने में बनकर तैयार हुई।

  • सरदार पटेल की इस गगनचुंबी मूर्ति का निर्माण नर्मदा नदी के तट पर नर्मदा डैम के पास हुआ, 182 मीटर ऊंची यानी 597 फीट की है मूर्ति।

  • इस मूर्ति के लिए 1.69 गांवों के किसानों ने लोहे का दान दिया था, इसमें 135 मीट्रिक टन लोहे का दान मिला, जो इसमें इस्तेमाल हुआ है।

देश को लगा था बड़ा सदमा :

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर, 1984 को उनके आवास पर उनके ही सुरक्षा बलों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिससे देश को बड़ा सदमा लगा था, आज उनकी पुण्यतिथि है।

मोदी ने एक अन्‍य ट्वीट में लिखा- इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्‍हें विनम्र श्रद्धांजलि-

कई नेताओं ने दी इंदिरा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि :

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इंदिरा गांधी की समाधि शक्ति स्थल पहुंची सोनिया :

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज तड़के श्रीमती इंदिरा गांधी की समाधि शक्ति स्थल पहुंची और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की, इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य लोग मौजूद थे।

लगातार नई ऊचाईयों को छू रहे हमारे भारत के लिए आज का दिन अति गौरवशाली है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में 31 अक्टूबर को ही गुजरात के अहमदाबाद में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची और बड़ी मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया था, अपनी ऊंचाई के कारण ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली में सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

आप इस लिंक पर क्लिक कर पूरी खबर पढ़े सकते है-

‘मैन ऑफ डिटेल’ सरदार पटेल

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com