शरद पवार ने कांग्रेस और TMC के साथ गठबंधन को लेकर दिया बयान
शरद पवार ने कांग्रेस और TMC के साथ गठबंधन को लेकर दिया बयानSocial Media

गोवा चुनाव के लिए शरद पवार ने कांग्रेस और TMC के साथ गठबंधन को लेकर दिया यह बड़ा बयान

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए NCP प्रमुख शरद पवार ने उनकी पार्टी कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बयान दिया और कहा, गोवा में बदलाव की जरूरत है और बीजेपी सरकार को बदलने की जरूरत है।

महाराष्‍ट्र, भारत। पांच राज्‍यों के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच आज मंगलवार को राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार का बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात कही है।

गोवा में बदलाव की जरूरत है :

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने कहा- हमने गोवा में साथ आने के लिए बात की है और चर्चा जारी है, इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। गोवा में बदलाव की जरूरत है और बीजेपी सरकार को बदलने की जरूरत है। 'तृणमूल, एनसीपी और कांग्रेस के बीच चर्चा हो रही है, हमने सीटों को लेकर अपनी पसंद दी है। इस बारे में फैसला जल्‍द ही सामने आएगा। गोवा में 14 फरवरी को वोट डाले जाने हैं।

यूपी में हम सपा और छोटी पार्टियों से चर्चा के बाद कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। यूपी में मैं और अखिलेश यादव साथ प्रचार करेंगे।

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार

इतना ही नहीं बल्कि शरद पवार ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के 80-20 के कमेंट को लेकर भी यह बात कही कि, ''कोई सीएम आखिरकार किस तरह ऐसी बात कर सकता है, यह कमेंट अल्‍पसंख्‍यकों को आहत करने वाला है। किसी सीएम के लिए ऐसा कहना शोभा नहीं देता ,लेकिन यही उनकी विचारधारा है और इसीलिए उन्‍होंने ऐसा कुछ कहा है।''

यूपी में स्थिति बदल रही है :

साथ ही UP में योगी सरकार के मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य के इस्‍तीफे और सपा में शामिल होने काे लेकर भी यह कहा कि, ''यूपी में स्थिति बदल रही है, आज स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार और पार्टी से इस्‍तीफा दिया और 13 विधायक उनके साथ जा रहे हैं। आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि और भी लोग बीजेपी छोड़ेंगे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com