PM डिग्री के बवाल पर शरद पवार के तल्ख तेवर- विपक्ष को सुनाई खरी खोटी, जानें आखिर ऐसा क्या कहा...
दिल्ली, भारत। विपक्ष नेताओं का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है, इस दौरान PM मोदी की डिग्री को लेकर नेताओं द्वारा सवाल उठाते हुए आलोचनाएं की जा रही है। इसी बीच अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार का बयान आया है, जिसमें उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मुद्दे से नाराजगी जाहिर करते हुए यह बात कहीं है।
ये कोई मुद्दा नहीं है, नेता इस पर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं :
दरअसल, PM नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर बवाल मचा हुआ है, ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार PM मोदी की डिग्री को लेकर उठ रहे सवालों के बीच तल्ख तेवरों के साथ नजर आए और उन्होंने विपक्ष को खरी खोटी सुनाई है। शरद पवार ने अपने बयान में कहा है कि, ये कोई मुद्दा नहीं है और नेता इस पर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। देश कई मुश्किल समस्याओं का सामना कर रहा है। ऐसे में उन पर ध्यान देने की जरूरत है।
जब हम बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और महंगाई का सामना कर रहे हैं तो क्या देश में किसी की शैक्षणिक डिग्री राजनीतिक मुद्दा होना चाहिए? आज धर्म और जाति के नाम पर लोगों में भेद पैदा किया जा रहा है। महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद हो गई हैं। ये ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा करना जरूरी है।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार
तो वहीं, शरद पवार ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''आज सावरकर कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है, यह पुरानी बात है। हमने सावरकर के बारे में कुछ बातें कही थी, लेकिन वह व्यक्तिगत नहीं थी। यह हिंदू महासभा के खिलाफ था, लेकिन इसका एक दूसरा पहलू भी है। हम देश की आजादी के लिए सावरकर जी द्वारा दिए गए बलिदान को नजरअंदाज नहीं कर सकते।''
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कॉलेज की डिग्री को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल एवं उद्धव ठाकरे समेत कई विपक्षी नेताओं की ओर से इस मामले की आलाेचनाएं की गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।