महाराष्‍ट्र राजनीति में नया मोड़, NCP नेता का चौंका देने वाला बयान

महाराष्ट्र का सियासी पारा फिर चढ़ गया है, शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया गया हैै, जिसमें शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है, जो चौंका देने वाला है।
Sharad Pawar Press Conference
Sharad Pawar Press ConferenceSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्‍ट्र राजनीति के महा-नाटक में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है, जैसा कि, आप सभी जानते हैं कि, आज सुबह ऐसी खबर आ रही थीं कि, देवेंद्र फडणवीस दोबारा CM और अजीत पवार डिप्‍टी CM बने हैं, भाजपा और एनसीपी दोनों ने साथ मिलकर सरकार बनाई है, लेकिन अभी हाल ही में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Sharad Pawar Press Conference) को संबोधित किया है।

शरद पवार का बड़ा बयान :

एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उनका यह कहना है-

न ही एनसीपी के विधायक और न ही कार्यकर्ता बीजेपी ज्वाइन करेंगे, सच्चे कार्यकर्ता कभी बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे। हम बीजेपी के खिलाफ हैं।
शरद पवार

शरद पवार द्वारा आगे यह बात भी कहीं गई है कि, 10 -11 विधायक अजित पवार के साथ गए हैं, मुझे भी शपथग्रहण का पता सुबह चला, फिलहाल अभी कौन-कौन गया है, इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन विधायकों के खिलाफ जो एक्शन लेना होगा लेंगे। हालांकि, इसमें दो विधायक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हैं, खैर हमारे पास नंबर है और सरकार तो हम ही बनाएंगे। इसके अलावा अजित पवार पर एक्शन का सवाल, तो वो पार्टी की अनुशासनात्मक कमेटी लेगी।

यह फैसला अजित पवार का :

शरद पवार ने कहा कि, भाजपा को समर्थन देने का का फैसला अजित पवार का है, हम कतई इसके पक्ष में नहीं हैं और देवेंद्र फडणवीस सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे।

उद्धव ठाकरे क्‍या बोले-

वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे ने भी कहा- ''शिवसेना जो करती है, वो दिन के उजाले में करती है। हम लोगों को जोड़ने की कोशिश करते हैं और वे लोग तोड़ने की कोशिश करते हैं। ये जो खेल चल रहा है, वो पूरे देश देख रहा है। बीजेपी को ना तो मित्र चाहिए और ना ही विपक्ष, इन लोगों ने हरियाणा और बिहार में भी यही किया था। आज जो हुआ है वो छत्रपति शिवजी महाराज पर सर्जिकल स्ट्राइक है।"

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-

महाराष्ट्र में हुआ राजनीति का अब तक सबसे बड़ा उलटफेर

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com