आज टेलीविजन चैनलों पर 3 mesquiteers of corruption दिखाई दे रहे: शहजाद
दिल्ली, भारत। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने आज शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आज टेलीविजन चैनलों पर three mesquiteers of corruption दिखाई दे रहे हैं :
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद ने कहा- जब मैं छोटा था तो three mesquiteers की कहानी काफी पढ़ता था, लेकिन आज टेलीविजन चैनलों पर three mesquiteers of corruption दिखाई दे रहे हैं सबसे पुराना mesquiteers of corruption तो AICC है। ED के सामने इनके नेता silent होते हैं और ये सत्याग्रह के नाम पर सड़कों पर वायलेंट होते हैं।
फिर है second mesquiteers of corruption. जिसने बंगाल में एक नया मॉडल दिखाया है, जो TMC यानी Too Much Corruption मॉडल है। हर रोज वहां कैश का एक पहाड़ मिलता है। किस प्रकार वहां उन युवाओं के साथ जो शिक्षक बनना चाहते थे, इतना भारी भरकम भ्रष्टाचार किया गया।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद जय हिंद
जब एक के बाद एक सबूत सामने आते गए तब जाकर मीडिया और भाजपा के दबाव में आकर ममता बनर्जी ने अपनी सरकार में नंबर 2 का स्थान रखने वाले पार्थ चटर्जी को हटाने का काम किया।
आज में आपसे corruption के तीसरे mesquiteers यानी आम आदमी पार्टी की कहानी बताता हूं। कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के नेता टेलीविजन स्क्रीन पर आए थे और उन्होंने कहा कि मैंने सतेंद्र जैन की सारी फाइलें देखी हैं, वो कट्टर ईमानदार हैं। परंतु 27 जुलाई को जिसे ईमानदारी का सर्टिफिकेट दिया जा रहा है, उसके कट्टर भ्रष्टाचार और क्रिमिनल बैकग्राउंड पर मुहर लगाने का काम दिल्ली हाइकोर्ट ने किया है।
इसी मंच से हमारे वरिष्ठ नेताओं ने सतेंद्र जैन के मामले में तथ्यों के आधार पर केजरीवाल जी से कुछ सवाल पूछे थे। लेकिन उन सवालों का जवाब आज तक नहीं आया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।