किरीट सोमैया पर शिवसेना का बड़ा हमला
किरीट सोमैया पर शिवसेना का बड़ा हमलाSyed Dabeer Hussain - RE

महाराष्ट्र में INS विक्रांत निधि गबन मामले को लेकर किरीट सोमैया पर शिवसेना का बड़ा हमला

महाराष्ट्र में आईएनएस विक्रांत निधि गबन मामले को लेकर शिवसेना ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे को इस मामले में राहत देने का आरोप लगाते हुए तंज कसा व मुखपत्र सामना में यह बात लिखी।

महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने के बाद राज्य में शिंदे-फडणवीस महामंडल की सरकार है। इस दौरान शिवसेना की ओर से अपने मुखपत्र 'सामना' (Saamana) के जरिए लगातार राज्य सरकार निशाने साध रही है। अब हाल ही में आईएनएस विक्रांत निधि गबन मामले (INS Vikrant Fraud Case) को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में अपने संपादकीय में लिखा, राज्य में शिंदे-फडणवीस महामंडल की सरकार आने के बाद राहत घोटाले के मामले बढ़ गए है।

किरीट सोमैया पर शिवसेना का बड़ा हमला :

इस दौरान महाराष्ट्र में आईएनएस विक्रांत निधि गबन मामले को लेकर शिवसेना (Shiv Sena) द्वारा बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) और उनके बेटे को इस मामले में राहत देने का आरोप लगाते हुए तंज कसते हुए कहा- आईएनएस विक्रांत निधि गबन मामले में पिता-पुत्र को राहत दी गई है। पुलिस का कहना है कि, इन दोनों के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल रहे हैं।

मुखपत्र के जरिए शिवसेना ने आगे बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, "पुलिस कहती है, ठोस सबूत नहीं है और न्यायालय कहता है घोटालेबाज हो तब भी राहत मिलेगी। सोमैया ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ने का आडंबर रचकर न्याय और सत्य पर कीचड़ फेंका। हमें छोड़कर बाकी सब घोटालेबाज हैं, ऐसा दावा ये लोग करते हैं, तब हैरानी होती है। एच.डी.आई.एल., पी.एम.सी. बैंक घोटाले के आरोपी से इस सोमैया की व्यापारिक भागीदारी है।"

सामना में शिवसेना ने यह बात भी लिखी है कि, "महाराष्ट्र में नई सरकार आने के बाद से सभी घोटालेबाज मुक्त हो गए हैं। भ्रष्टाचार के आरोप के कारण दूर किए गए हर अधिकारी को फिर से सेवा में शामिल करके सरकार के भ्रष्टाचारियों को बचाने के जैसे नए सुरक्षा रक्षक तैयार किए जा रहे हैं। फोन टैपिंग मामले में पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को ‘ईडी’ ने गिरफ्तार किया, लेकिन ऐसा ही फोन टैपिंग का अपराध रश्मि शुक्ला पर भी दर्ज है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com