संजय राउत
संजय राउतSocial Media

जिस तरह से महाराष्ट्र में एक सरकार को थोपा, वह पूरी तरह से अवैध है: संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने NCP चीफ शरद पवार के बयान पर कहा है कि, ''शरद पवार साहब की जो भूमिका है वह समन्वय की भूमिका है और उस बारे में हम सब लोग बैठकर जरूर बात करेंगे।''

महाराष्‍ट्र, भारत। महाराष्ट्र में विधायकों की बड़ी बगावत के बाद शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे सत्‍ता गंवा चुके है और राज्‍य में भाजपा के नेता देवेंद्र फणडवीस व मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार का गठन हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी राज्‍य की सियासत को लेकर नेताओं की बयानबाजी जारी है। अब हाल ही में शरद पवार के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत का रिएक्‍शन सामने आया है।

शरद पवार साहब की जो भूमिका है वह समन्वय की भूमिका है :

इस दौरान शिवसेना नेता संजय राउत ने NCP चीफ शरद पवार के 'महा-विकास अघाड़ी का गठबंधन 2024 में साथ में चुनाव लड़ेंगे' वाले बयान पर कहा है कि, ''शरद पवार साहब की जो भूमिका है वह समन्वय की भूमिका है और उस बारे में हम सब लोग बैठकर जरूर बात करेंगे।''

जिस तरह से महाराष्ट्र में एक सरकार को थोपा, वह पूरी तरह से अवैध है। यह सरकार संविधान के मुताबिक नहीं बनी है। यह विधायकों के अयोग्य होने का मुद्दा है। सर्वोच्च न्यायालय में एक फैसला हो रहा है, उससे पता चलेगा कि देश में संविधान, क़ानून है या उसकी हत्या हो चुकी है।

शिवसेना नेता संजय राउत

यह था शरद पवार का बयान :

बता दें कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संरक्षक और अध्यक्ष शरद पवार ने पिछले हफ्ते महा विकास अघाड़ी की सरकार गिरने के बाद कल बयान में कहा है कि, अगला विधानसभा चुनाव-2024 महा विकास अघाड़ी (एमवीए), शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन के तहत लड़ना चाहेंगे।

शरद पवार ने आगे यह भी दावा किया कि, ''औरंगाबाद और उस्मानाबाद जिलों का नाम बदलने से पहले उनकी पार्टी से इस बारे में कोई सलाह नहीं ली गई थी। मामले में सामूहिक निर्णय लेना बहुत जरूरी है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तीनों मिलकर 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक साथ मैदान में आने चाहिए...मेरा यही मत है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co