शिवसेना की NCP सांसद को नसीहत- महा विकास अघाड़ी में जहर न घोले

महाराष्‍ट्र का महा विकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) पार्टियों में खटपट देखने को मिलती है। अब शिवसेना ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद और अमोल कोल्हे को लेकर सख्त बयान सामने आया है।
शिवसेना की NCP सांसद को नसीहत- महा विकास अघाड़ी में जहर न घोले
शिवसेना की NCP सांसद को नसीहत- महा विकास अघाड़ी में जहर न घोलेSocial Media

महाराष्ट्र, भारत। महाराष्‍ट्र का महा विकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) लगातार चर्चा में रहता है और बीच-बीच में गठबंधन की पार्टियों में खटपट देखने को मिलती है। अब शिवसेना ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद और अभिनेता डॉ. अमोल कोल्हे को लेकर सख्त बयान सामने आया है।

शिवसेना ने NCP सांसद को जहर न घोलने की दी नसीहत :

दरअसल, शिवसेना ने अभिनेता से नेता बने शिरूर सांसद डॉ. अमोल कोल्‍हे (Amol Kolhe) को महा विकास अघाड़ी (MVA) में जहर न घोलने की नसीहत दी है। शिवसेना के प्रवक्‍ता किशोर कान्‍हेरे (Kishor Kanhere) ने कहा- शिरूर सांसद कोल्‍हे को यह नहीं भूलना चाहिए कि, उप-मुख्‍यमंत्री अजीत दादा पवार राज्‍य चलाने के लिए लगातार मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से परामर्श कर रहे हैं।

NCP सांसद अमोल कोल्हे का बयान :

बता दें कि, शिवसेना ने NCP सांसद अमोल कोल्हे के खिलाफ यह बयान उनके एक बयान के बाद ही दिया है। NCP सांसद अमोल कोल्हे ने हाल ही में यह बयान दिया था कि, ''एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की कृपा से ही उद्धव ठाकरे महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री बने हैं।''

उद्धव ठाकरे की कृपा से ही वह राजनीति में हैं :

NCP सांसद अमोल कोल्हे के इस बयान के बाद ही शिवसेना के प्रवक्‍ता किशोर कान्‍हेरे ने भी अपना बयान देते हुए निशाना साधा और कहा- अमोल कोल्‍हे की याददाश्‍त का परीक्षण कराने का समय आ गया है। अभिनेता को स्क्रिप्‍ट देखकर डॉयलॉग बोलने की आदत होती है, इसलिए शायद वो भूल गए हैं कि, वह उद्धव ठाकरे की कृपा से ही राजनीति में हैं। लिहाजा सत्‍ता का जो अंगूर आपको मिला है, उसे खट्टा मत कीजिए।

बता दें कि, इसी के एक दिन पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार दिल्‍ली पहुंचकर प्रधानमंत्री के आवास पर पहुंचे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, इसके बाद से सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com