Saamana
SaamanaPriyanka Sahu -RE

105 की पार्टी को पागल करार दिया, कहा-अपनी कमजोरी छुपा रहे

महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनने का रास्ता तकरीबन साफ है और आज राज्यपाल से भी मिलेंगे, साथ ही शिवसेना ने कटाक्ष करते हुए बीजेपी को 105 की पार्टी व पागल करार दिया।

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र में शिवसेना का एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाए जाने का फॉर्मूला लगभग तय है एवं आज तीनों दलों के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेंंगे, इसके साथ ही शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' (Saamana) के जरिए आज एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार कटाक्ष करते हुए एक लेख लिखा है और इस संपादकीय लेख 'राष्ट्रपति शासन की आड़ में घोड़ाबाजार' का शीर्षक दिया गया।

कई लोगों के पेट में हो रहा दर्द :

एक समय अपना भाई कहने वाली शिवसेना ने बीजेपी को 105 की पार्टी और पागल करार दिया। मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में लिखा- ''महाराष्ट्र में नए समीकरण बनते देख व जब से खबर सामने आई है कि, शिवसेना की सरकार बनने वाली है, तब से कुछ लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है। छह महीने सरकार न टिकने का श्राप दिए जा रहे हैं। यह सब कुछ भाजपा अपनी कमजोरी छुपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगा रही है और यह हरकत स्वयं उनकी मानसिक स्थिति के लिए खतरनाक है।''

बताते चलेंं कि, भाजपा की और से यह बयान आया था कि, महाराष्ट्र में उनकी पार्टी सरकार बनाएगी। इस बयान को लेकर 'सामना' में लिखा गया- ''बीजेपी किस मुंह से कह रही है कि, राज्य में सरकार बनाएगी। खुद को महाराष्ट्र का मालिक समझने की मानसिकता से बाहर आएं। सत्ता या सीएम पद के साथ कोई जन्म नहीं होता है।''

सामना के जरिए यह सवाल भी उठाया :

राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने में असमर्थ रही भाजपा अचानक राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद सरकार बनाने का दावा कैसे कर रही है? बीजेपी के सत्ता मोह को शिवसेना ने पागलपन करार देते हुए कहा पागलों की संख्या बढ़ना राज्य की प्रतिष्ठा में बाधक है।

शेरो-शायरी अंदाज में बीजेपी पर हमला :

यहां एक तरफ शिवसेना के सांसद संजय राउत द्वारा आए दिन एक नए ट्वीट के जरिए बीजेपी पर हमला बोला जा रहा है, आज ही उन्‍होंने शेरो-शायरी अंदाज में ट्वीट में लिखा- 'यारों नए मौसम ने यह अहसान किया है। याद मुझे दर्द पुराने नहीं आते।'

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com