भोपाल टेकरी रेप-हत्याकांड: बेटी को इंसाफ दिलाने धरने पर बैठे मामा

भोपाल, मध्‍यप्रेदश : मनुआभान टेकरी पर बच्‍ची के साथ हुए रेप-मर्डर मामले को लेकर आज पीड़ित परिवार के साथ शिवराज सिंह धरने पर बैठे और तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं...
Shivraj Singh Chouhan Protest
Shivraj Singh Chouhan ProtestSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मनुआभान टेकरी का 8 महीनें पुराने रेप और हत्या मामले को लेकर आज अर्थात 9 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan Protest) रोशनपुर चौराहे पर पीड़ित बच्ची की मां के साथ धरने पर बैठे हैं।

दरिंदों को जल्द से जल्द सजा की मांग :

इस धरना प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने राज्य में कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ नारे लगाए और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की हैं। धरना स्थल रोशनपुरा चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के अलावा स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची और सभी पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलवाने की मांग कर रहे हैं, हालांकि भोपाल में 'बेटी बचाओ अभियान' समिति द्वारा आयोजित इस धरने में भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर आलोक शर्मा सहित भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Shivraj Singh Chouhan Protest
Shivraj Singh Chouhan ProtestSocial Media

वहीं, इस दौरान पीड़िता की मां ने रोते हुए कहा कि, ''मैं 8 महीने से न्याय के लिए भटक रही हूं, मुझे कब न्याय मिलेगा कुछ पता नहीं है। डीएनए रिपोर्ट के लिए क्या 8 महीने कम नहीं होते क्या? मेरी बेटी के साथ दिन के उजाले में दरिंदों ने दुष्कर्म किया। कितनी हिम्मत थी उन दरिंदों में जो उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। इसके बाद उसकी पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी।''

कमलनाथ सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा :

मनुआभान टेकरी के रेप-हत्‍या के मामले को आज तक न तो फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा गया और न ही इस मामले में अब तक डीएनए रिपोर्ट आई, इस कारण शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि, इस केस में अभी तक DNA रिपोर्ट का नहीं आना चिंताजनक है।

सवालों के घेरे में शिवराज :

पूर्व CM द्वारा दिए जाने वाले इस धरने पर शिवराज सवालों के घेरे में आ गए हैं, क्‍योंकि शिवराज सिंह चौहान किसके खिलाफ ये धरना प्रदर्शन कर रहे हैं? मनुआभान टेकरी मामले की DNA रिपोर्ट हैदराबाद लेबॉरेटरी में अटकी है, ना की मध्य प्रदेश सरकार के अंडर में... साथ ही एक सवाल यह है कि, शिवराज सिंह 13 साल तक प्रदेश के CM पद पर रहे, फिर भी उनकी सरकार यहां कोई नया लैब नहीं खोल पाई, हालांकि पुलिस मुख्यालय द्वारा कई बार नई DNA लैब खोलने का प्रस्ताव भी भेजी थी।

बता दें कि, भोपाल की मशहूर पहाड़ी मनुआभान टेकरी पर बच्‍ची के साथ हुए रेप-मर्डर का मामला आज फिर सुर्खियों में है, क्‍योंकि उसकी DNA रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

भोपाल: मनुआभान टेकरी का 8 महीनें पुराना मामला आज फिर चर्चा मेें...

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com