कांग्रेस पर भड़कीं स्मृति ईरानी,कहा-2024 में रायबरेली सीट भी करा देंगे खाली

उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्मृति ईरानी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण कर कांग्रेस पर वार करते हुए कहा- गांधी खानदान को चुनौती देना आसान नहीं, वो दुस्साहस मैंने किया। साथ ही ये चुनौती दी...
कांग्रेस पर भड़की स्मृति ईरानी, कहा-2024 में रायबरेली सीट भी करा देंगे खाली
कांग्रेस पर भड़की स्मृति ईरानी, कहा-2024 में रायबरेली सीट भी करा देंगे खालीTwitter

उत्तर प्रदेश, भारत। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्‍ठ नेता इन दिनों अलग-अलग राज्‍यों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज शनिवार काे उत्तर प्रदेश के अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है।

कांग्रेस को बरसी स्मृति ईरानी :

अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ नवोदय विद्यालय, गौरीगंज में 79.59 करोड़ रुपये लागत की 67 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने अपने संबोधन में विपक्ष की मुुुुख्य पार्टी कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुुुए तीखा प्रहार किया।

एक महिला जो साधारण परिवार में जन्मी हो उसके लिए गांधी खानदान को चुनौती देना आसान नहीं होता, वो दुस्साहस मैंने किया। उसका खामियाजा बार-बार भुगतती रही, कांग्रेस का अपमान सहती रही, उनके पुरुष कार्यकर्ताओं की भद्दी गालियां सुनती रही, लेकिन मेरा संकल्प था कि, 2014 में मुझे अमेठी ने दीदी कहा है, मैं जब तक जिंदा हूं टस से मस नहीं होऊंगी।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

2024 में रायबरेली से भी कांग्रेस की विदाई :

इतना ही नहीं अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली से भी गांधी परिवार की विदाई होने की बात की है। उन्‍होंने कहा है कि, ''कांग्रेस कान खोल कर सुन ले, क्षेत्र की जनता प्रताड़ित नहीं होना चाहती और अगर भाजपा के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित या अपमानित करने का दुस्साहस करोगे, तो याद रखो 2024 में रायबरेली की भी सीट खाली करवा देंगे।''

स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि, ’’गांधी परिवार और राहुल गांधी ने जानबूझकर अमेठी में किसानों तथा गरीबों को और अधिक गरीबी की ओर धकेलने का काम किया ताकि उनकी राजनीति यहां चलती रहे। जिन्होंने कभी गरीबी नहीं देखी, वे गरीबों का दर्द क्या जानेंगे। उन्हें तो दो ‘सीजनी फसलों’ का नाम भी पता नहीं होगा।’’

गौरतलब है कि, स्मृति ईरानी ने वर्ष 2019 के आम चुनाव में गांधी परिवार के गढ़ अमेठी की संसदीय सीट से राहुल गांधी को हराकर सभी को चौंका दिया था, यहां से कांग्रेस को हराना आसान नहीं था, लेकिन बीजेपी के जबरदस्‍त प्रचार और मोदी मैजिक से कमल खिलाकर जीत हासिल की थी।

बता दें कि, आज ही भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी असम में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्‍त की है, यहां PM मोदी ने प्रदेश के सभी निवासियों के लिए 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com