हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ सोनाली फोगाट
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ सोनाली फोगाटSocial Media

गूगल सर्च पर ट्रेंड हो रही आदमपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी 'सोनाली'

सोनाली फोगाट को लेकर लोग काफी ज्यादा उत्सुक हैं और लगातार गूगल पर उनकी उम्र, उनके वीडियोज और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में सर्च कर रहे हैं। जानिए इस लेख में ऐसा क्या खास है इस बीजेपी प्रत्याशी में-

राज एक्सप्रेस। हरियाणा चुनाव में लोग राज्य के नेताओं के बारे में गूगल पर भी सर्च कर रहे हैं। राज्य के सभी बड़े नेताओं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा समेत अभय चौटाला और कुलदीप विश्नोई जैसे नेताओं को लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं। लेकिन गूगल ट्रेंडिंग पर सर्च के मामले में भाजपा प्रत्याशी टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने सभी बड़े नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। हरियाणा के इस चुनाव में सोनाली फिलहाल सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली राजनैतिक हस्ती हैं। भाजपा ने उन्हें आदमपुर से चुनावी मैदान में उतारा है और तब से ही वे ट्रेंड में बनी हुई हैं।

सिर्फ हरियाणा में नहीं देश विदेश में सोनाली की चर्चा

सर्चिंग के मामले में सोनाली अन्य नेताओं से कई गुना आगे हैं। हाल के कुछ दिनों में सोनाली को हरियाणा से ज्यादा हिमाचल प्रदेश, असम, उत्तराखंड, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में सर्च किया गया है। इसके अलावा उनके बारे में सर्च करने वाले लोग सिर्फ भारत में ही नहीं हैं। उन्हें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कनाडा जैसे कई देशों में जमकर सर्च किया जा रहा है।

टिकटॉक सेलिब्रिटी हैं 'सोनाली'

भाजपा की दो महिला प्रत्याशी सोनाली फोगाट और नौक्षम चौधरी पहली बार चुनाव मैदान में हैं। एक टिकटॉक सेलिब्रिटी है, तो दूसरी विदेश से भारत आकर चुनाव मैदान में उतरी है। दोनों इस वक्त 14-14 घंटे चुनाव प्रचार कर रही हैं। चुनाव मैदान में आते ही दोनों के लाइफ स्टाइल में बदलाव आ गया है। सोनाली नींद पूरी करने के लिए प्रचार के दौरान गाड़ी में ही 5-5 मिनट की झपकी लेकर काम चला रही हैं।

सोनाली के साथ फोटो खिंचवाने के लिए जनता में होड़

सोनाली कहती हैं कि टिकटॉक पर पहले की तरह वीडियो शेयर नहीं कर पा रही हूं। कैंपेनिंग के दौरान भी समर्थक टिकटॉक वीडियो की फरमाइश करते हैं। सोनाली के साथ फोटो क्लिक करवाने वालों का भी क्रेज है। वे कहती हैं कि लोगों में फोटो खिंचवाने की होड़ बहुत है, इसमें टाइम भी काफी लगता है, लेकिन मना नहीं कर सकती, चुनाव जो हैं। हां, इसे अपनी ताकत बना लिया है, फोटो क्लिक करवाने वालों को ही ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने की अपील जरूर करती हूं। सोनाली पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप विश्नोई को आदमपुर में चुनौती दे रही हैं।

एक नज़र सोनाली फोगाट के जीवन पर

सोनाली हरियाणवी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सोनाली मौजूदा वक्त में हरियाणा बीजेपी की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष हैं। इसके अलावा वह बीजेपी की कार्यकारिणी सदस्य भी हैं. वह झारखंड और मध्य प्रदेश के जनजातीय इलाकों में काम कर चुकी हैं. सोनाली ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर हरियाणवी एंकर के रूप में की 8 साल पहले की थी. उसके बाद उनको ज़ी टीवी के सीरियल ‘अम्मा’ में ब्रेक मिला और उन्होंने नवाब शाह की पत्नी का किरदार निभाया. यह सीरियल भारत-पाक बंटवारे पर आधारित है। सोनाली के पति संजय फोगाट बीजेपी नेता थे और उनकी मौत के बाद सोनाली बीजेपी से जुड़ीं थीं. 42 साल की उम्र में संजय की मौत संदिग्ध हालात में दिसंबर 2016 में हुई थी। सोनाली की एक 7 साल की बेटी भी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co