विपक्ष बैठक में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर साधा जोरदार निशाना

देश के सभी विपक्षी दलों द्वारा आज पार्लियामेंट एनेक्सी में की गई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए यह बात कही...
विपक्ष बैठक
विपक्ष बैठकSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। देश के सभी विपक्षी दलों की आज अर्थात 13 जनवरी को तमाम यूनिवर्सिटी में हो रहे हमले, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) व एनआरसी मामले पर विरोध, आर्थिक मंदी तथा कई अन्य मुद्दों पर बैठक के दौरान चर्चा हुई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधते हुए यह बात कही...

क्‍या बोली सोनिया गांधी?

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का यह कहना है कि, सरकार ने नफरत फैलाई और लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटने की कोशिश की है। इतना ही नहीं बल्कि उन्‍होंने यह भी कहा कि, 'प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने लोगों को गुमराह किया। उन्होंने केवल हफ्तों पहले दिए गए अपने खुद के बयानों का खंडन किया और अपने उत्तेजक बयान जारी रखे।'

संविधान कमजोर व शासन का दुरुपयोग हो रहा :

वहीं, केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि, ''संविधान को कमजोर किया जा रहा है और शासन का दुरुपयोग हो रहा है। देशभर में युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तत्काल कारण सीएए और एनआरसी है, लेकिन यह व्यापक निराशा और क्रोध को दिखाता है। यूपी और दिल्ली में पुलिस की प्रतिक्रिया पक्षपातपूर्ण और क्रूर है।''

इस बैठक में 20 दलों के नेता शामिल :

बताते चलें कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा पार्लियामेंट एनेक्सी में हुई इस बैठक में 20 दलों के नेता शामिल हुए। विपक्ष पार्टियां इस बैठक के साथ अपनी एकता दिखाना चाहती हैं।

इस बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, लेफ्ट, राष्ट्रीय जनता दल (RJD), समाजवादी पार्टी (SP) समेत तमाम विपक्षी पार्टियां शामिल हुईं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बहुजन समाज पार्टी (BSP), आम आदमी पार्टी (AAP) और शिवसेना पार्टी शामिल नहीं हुई हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com