Sonia Gandhi Write Letter To Uddhav
Sonia Gandhi Write Letter To UddhavPriyanka Sahu -RE

शपथ ग्रहण से पहले सोनिया ने लिखा उद्धव ठाकरे को पत्र

महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण के कुछ देर पहले ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पत्र लिखते हुए यह बात कही...

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्‍ट्र में तीन दलों के गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे पहली बार राज्‍य के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने जा रहे हैं। इसी बीच उद्धव ठाकरे ने अपने इस शपथ समारोह में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी न्योता भेजा था, लेकिन सोनिया गांधी ने अभी उनके शपथ ग्रहण से कुछ देर पहले ही उन्‍हें एक पत्र (Sonia Gandhi Write Letter To Uddhav) लिखा है।

क्‍या लिखा पत्र में?

दरअसल, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा- ''शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस असाधारण परिस्थितियों में एक साथ आई हैं, तीनों पार्टियां ऐसे समय साथ आईं जब देश को बीजेपी से अभूतपूर्व खतरों का सामना करना पड़ रहा है।''

शपथ समारोह में न आने पर खेद :

इसके अलावा सोनिया गांधी ने शपथ ग्रहण में नहीं पहुंच पाने के लिए खेद भी जताया, उन्होंने इस पत्र में लिखा- ''मुझे खेद है कि, मैं समारोह में उपस्थित नहीं हो पाऊंगी।''

''राजनीतिक वातावरण जहरीला हो चुका है। अर्थव्यवस्था चौपट है, किसानों को विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। हमने एक कॉमन प्रोग्राम पर सहमति भरी है और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि, हम तीनों इसमें मौजूद सभी बिंदुओं को लेकर जुड़े हुए कार्यक्रमों को लागू करेंगे। महाराष्ट्र के लोग भी उम्मीद करते हैं कि हम एक पारदर्शी जिम्मेदार सक्रिय सुशासन देंगे और हम सब मिलकर यह संभव करेंगे।''

वहीं इससे पहले कांग्रेस संसदीय दल की बैठक के दौरान जब शपथ ग्रहण समारोह में जाने के बारे में पूछा, तो इस पर उन्‍होंने कहा था कि, मैंने अभी तय नहीं किया है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

सरकार बनाने पर 'मोदी-शाह' की साजिश नाकाम, हमारा भविष्य उज्जवल

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com