अखिलेश के नाम पर भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ सपाइयों ने की कार्रवाई की मांग

सपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का फोटो लगाकर फर्जी प्रचार करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुरुवार को मांग की।
अखिलेश के नाम पर भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ सपाइयों ने की कार्रवाई की मांग
अखिलेश के नाम पर भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ सपाइयों ने की कार्रवाई की मांगSocial Media

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में समाजवादी पार्टी (सपा) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फोटो लगाकर फर्जी प्रचार करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुरुवार को मांग की।

पार्टी जिलाध्यक्ष महेश कश्यप के नेतृत्व में सपाईयों ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र सौंपा। प्रार्थना पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई कि कुछ शरारती तत्वों व विरोधी पार्टी के द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो लगाकर फर्जी प्रचार कर उनकी छवि धूमिल करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया कि गोल्ड फ्रेंड्स व्हाट्सएप ग्रुप में एक व्यक्ति ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फोटो लगाकर व्हाट्सएप किया है, जिसमें एक विशेष समुदाय के लोगों को सपा सरकार बनते ही फर्जी लाभ देने की बात कही है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस तरह की कोई भी घोषणा नहीं की।

ऐसे व्हाट्सएप मैसेज से सांप्रदायिकता को बढ़ावा मिल रहा है तथा आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने अनुरोध किया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए क्योंकि इस तरह का भ्रम फैलाकर वह अखिलेश यादव की छवि को धूमिल करना चाहता है यह सब विरोधी दल की साजिश है इसे तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co