मतलब निकलने के बाद सपा ने नहीं ली गायत्री की सुधि : लल्लू

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बलात्कार के मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के प्रति समाजवादी पार्टी पर बेरूखी बरतने का आरोप लगाया है।
मतलब निकलने के बाद सपा ने नहीं ली गायत्री की सुधि : लल्लू
मतलब निकलने के बाद सपा ने नहीं ली गायत्री की सुधि : लल्लूSocial Media

लखनऊ। बलात्कार के मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के प्रति समाजवादी पार्टी पर बेरूखी बरतने का आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि खनन के ठेकों में गायत्री का इस्तेमाल करने वाली सपा ने आज तक उनकी सुधि नहीं ली।

पार्टी के पिछड़ा वर्ग विभाग के तत्वावधान में रविवार को प्रजापति, कुम्हार, चित्रवंशी सम्मेलन को संबोधित करते हुये श्री लल्लू ने कहा कि प्रदेश में जब सपा की सरकार थी तो गायत्री प्रजापति के माध्यम से समाजवादी पार्टी में खनन के ठेकों में अपने लोगों को खूब लाभ कमाया लेकिन प्रजापति समाज का बेटा आज जेल में है। मुलायम सिंह यादव के परिवार का एक भी व्यक्ति उनसे मिलने नहीं गया और न ही प्रजापति की रिहाई के लिए कोई आंदोलन किया।

उन्होंने कहा कि पूंजीवाद और सरकारों की उपेक्षा के कारण प्रजापति समाज रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के लिए जूझ रहा है। सभी पार्टियों ने प्रजापति समाज के लोगों को उनके हक से वंचित रखा है। उनका वोट लेकर सपा बसपा और भाजपा ने सरकार तो जरूर बनाया लेकिन उनको सरकार में भागीदारी और उनकी समस्याओं के निदान में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई।

श्री लल्लू ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में बहुत से काम अति पिछड़े वर्गों के लिए किये थे लेकिन भाजपा ने उनके आरक्षण, उनके मुद्दों और उनके संसाधनों को खत्म करने का काम किया है। जिससे यह समाज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। अगर यह समाज कांग्रेस के साथ लामबंद होकर खड़ा हो जाए तो आने वाले दिनों में एक बेहतर सरकार बनेगी जो जनोन्मुखी होगी और अति पिछड़ों के लिए काम करेगी।

इस मौके पर मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री वंशमणि प्रसाद वर्मा ने कहा कि हमारा समाज इसलिए कमजोर नहीं है कि वह पिछड़ा है, बल्कि इसलिए कमजोर है कि वह बिखरा है। आज हमें जरूरत है कि एकजुट होकर इस देश में तानाशाही गरीबों की हक मारी और और शोषण के खिलाफ एकजुट होकर कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है। आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी ने अति पिछड़े और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए बहुत से काम किए हैं, जिससे हमारा जीवन स्तर ऊंचा हुआ लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने झूठ, प्रपंच और लोगों को धोखा देकर सरकार बनाई है। इन्हीं वंचित तबके के लोगों का इन सरकारों में उपेक्षा और दमन हो रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co