महाराष्ट्र में सरकार के गठन पर बयानबाजी शुरू, किसने-क्‍या-कहा?

महाराष्ट्र में सरकार के गठन होने केे बाद से ही राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजी शुरू हो चली है, सभी कुछ न कुछ प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त कर रहे हैैं, जाने किसने, क्‍या, कहा....?
Maharashtra Govt Formation
Maharashtra Govt FormationPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र में एक बड़े सियासी उलटफेर के साथ सत्ता को लेकर 30 दिन से चल रहा सियासी ड्रामा अब खत्म तो हो गया है, अब राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजी शुरू हो चली है, बीजेपी ने एनसीपी के साथ गठबंधन कर सरकार (Maharashtra Govt Formation) बनाई, जिस पर सभी कुछ न कुछ प्रतिक्रिया दे रहे हैं, आखिर क्या है मायने व किसने क्‍या-क्‍या कहा?

Maharashtra Govt Formation
Maharashtra Govt FormationPriyanka Sahu -RE

सुप्रिया सुले ने लगाया यह स्टेटस :

एनसीपी नेता और शरद पवार ने बेटी सुप्रिया सुले ने कहा कि, पार्टी और परिवार का बंटवारा। इसके अलावा उन्‍होंने अपने वॉट्सऐप नंबर पर स्टेटस लगाया गया, जिसमें लिखा- पार्टी ऐंड फैमिली स्पिल्ट्स यानी पार्टी और परिवार टूट गए। इतना ही नहीं जब राजनीतिक घटनाक्रम पर सुप्रिया मीडिया से बात कर रही थीं, तो उनकी आंखों में आंसू थे और ये भी कहा, 'मैं जल्द ही सबकुछ बताऊंगी।'

जीवन में क्यों किसी पर भरोसा करें, मैंने खुद को इतना ठगा हुआ पहले कभी महसूस नहीं किया। जिसे इतना प्यार किया, बचाव किया, बदले में देखो क्या मिला?
सुप्रिया सुले
सुप्रिया सुले का स्टेटस
सुप्रिया सुले का स्टेटस

अजित पवार क्या बोले-

महाराष्ट्र में नतीजे आने के बाद कोई सरकार नहीं बना पाया। महाराष्ट्र में कई दिक्कतें हैं, हमने निर्णय लिया और स्थिर सरकार बनाई है।
अजित पवार

वहीं एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल द्वारा अजित पवार के फैसले पर आपत्ति जाहिर करते हुए भाजपा के साथ जाने के उनके फैसले को एनसीपी के सिद्धांतों के खिलाफ बताया है।

जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के नेता व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- ''सड़क पर वही जानवर मरता है जो निर्णय नहीं लेता है कि दाएं जाएं या बाएं जाएं।''

सुशील मोदी का शिवसेना पर तंज :

बीजेपी नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट में लिखा- ''मैं शिवसेना के चाणक्य संजय राउत के ट्वीट का इंतजार कर रहा हूं।''

कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना :

महाराष्ट्र के सियासी उलटफेर पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इशारों-इशारों में अजित पवार पर तंज कसते हुए कहा- ''ईडी ने कुछ महीने पहले ही 25000 करोड़ के कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में अजित पवार के खिलाफ केस दर्ज किया था, ऐसे मामलों को बंद कराने का ये आसान तरीका है।''

सुरजेवाला ने लगाया यह आरोप :

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर अमित शाह के हित के लिए कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने संविधान की मर्यादाएं तोड़ी हैं, कांग्रेस कानूनी पहलुओं की ओर देख रही है, सुरजेवाला ने अजित पवार को अवसरवादी बताया।

मालूम हो कि, महाराष्ट्र में सत्‍ता की बाजी एकदम से पलटी तथा बीजेपी ने अजित पवार के समर्थन से सरकार बना ली। इस सियासी भूचाल के बाद शिवसेना को झटका लगा है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-

महाराष्ट्र में हुआ राजनीति का अब तक सबसे बड़ा उलटफेर

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com