विपक्ष पर भाजपा की PC
विपक्ष पर भाजपा की PC Social Media

विपक्ष पर भाजपा की PC, कहा- भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जनता के ​बीच में भ्रम फैलाने का कर रहे प्रयास

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- कई महीनों से कभी इस मुद्दे का सहारा लेकर तो कभी उस मुद्दे का सहारा लेकर वह ऐसा शोर-शराबा बनाना चाहते हैं जिसमें सच को दबाया या झुठलाया जा सके।

दिल्ली, भारत। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने आज शुक्रवार को नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में विपक्ष को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

जनता के ​बीच में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं :

इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा- नई-नवेली पार्टी से लेकर पुरानी पार्टी तक... ये सारे मौसेरे भाई आपस में मिलकर अपने-अपने ​परिवार को बचाने और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जनता के ​बीच में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। विगत कई महीनों से कभी इस मुद्दे का सहारा लेकर तो कभी उस मुद्दे का सहारा लेकर वह ऐसा शोर-शराबा बनाना चाहते हैं जिसमें सच को या तो दबाया जा सके या तो झुठलाया जा सके। इसी शोर-शराबे में दिल्ली को शराब में डुबो देने वाले लोग बचकर निकलने का प्रयास कर रहे हैं।

जो (आप) अपने को 'कटार और ईमानदार' कहते थे, वे 'झूठों के सरदार' लगने लगे हैं। इस पार्टी की तेजी से उभरती हकीकत इसके नेताओं के असली चेहरों को बेनकाब कर रही है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

उद्घोषक बनकर आई पार्टी ने अपने मूल्यों में परिवर्तन दिखाया :

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, ''10 वर्ष के इतने कम अंतराल में पूरे भारत की राजनीति में किसी भी राजनीतिक दल के चाल, चरित्र, चिंतन और चेहरे में इतना बड़ा बदलाव नहीं आया होगा, जितना नई राजनीति के स्वयंभू उद्घोषक बनकर आई पार्टी ने अपने मूल्यों में परिवर्तन दिखाया है। चाहे 'वे' विषयों या चर्चाओं को मोड़ने की कोशिश करें, लोग जवाब चाहते हैं; भ्रष्टाचार का जवाब, दिल्ली के युवाओं के भविष्य को खतरे में डालने का जवाब!''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co