RJD-कांग्रेस में नैतिकता हो तो रेल किराए की बची राशि राहत कोष में दे

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा, राजस्थान सरकार ने छात्रों के ट्रेन किराया देने से हाथ खड़ा कर दिया, यदि राजद-कांग्रेस में नैतिकता बची हो तो बची राशि CM राहत कोष में जमा करा देना चाहिए।
RJD-कांग्रेस में नैतिकता हो तो रेल किराए की बची राशि राहत कोष में दे
RJD-कांग्रेस में नैतिकता हो तो रेल किराए की बची राशि राहत कोष में देSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजस्थान सरकार पर कोटा में फंसे राज्य के 18 हजार रिपीट 18 हजार विद्यार्थियों का रेल किराया देने से हाथ खड़े करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, यदि राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस के लोगों में नैतिकता बची हो तो उन्हें छात्रों को लाने से बच गई राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा देना चाहिए।

बिहार ने किया एक करोड़ का भुगतान :

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि, राजस्थान की सरकार ने जब कोटा में फंसे 18 हजार बिहारी छात्रों के ट्रेन का किराया देने से हाथ खड़ा कर दिया तब बिहार ने करीब एक करोड़ का भुगतान कर 16 विशेष ट्रेन के जरिए सभी को वापस लाया। इन छात्रों को वापस लाने के लिए कांग्रेस और राजद के लोगों ने तीन हजार बसें और 500 ट्रेन देने का थोथा वायदा किया, लेकिन जब छात्रों को लाने की बारी आई तो वे लापता हो गए। यदि राजद-कांग्रेस के लोगों में नैतिकता बची हो तो उन्हें छात्रों को लाने से बच गई राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा देना चाहिए।

1200 विशेष श्रमिक ट्रेन के जरिए अब तक 15 लाख से ज्यादा प्रवासी बिहार आ चुके हैं। राजस्थान के कोटा से आने वाली ट्रेन के अलावा किसी भी अन्य दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेन के लिए बिहार सरकार को किराया जमा नहीं करना पड़ा है क्योंकि जहां से ट्रेन खुलती है, किराया की व्यवस्था करना उस राज्य की जिम्मेवारी है।

सुशील कुमार मोदी

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का ये कहना भी है कि, राज्य सरकार का निर्णय है कि जिन श्रमिकों को किराया देना पड़ा है, क्वरेंटाइन के बाद उन्हें उसका भुगतान किया जायेगा। 1200 किलोमीटर दूर कोटा में फंसे 18 हजार छात्रों को लाने के लिए करीब 750 बसों की जरूरत पड़ती और उन्हें कम से कम चार दिन की परेशानी भरा सफर करना पड़ता, लेकिन बिहार सरकार की पहल पर केन्द्र से मिली विशेष ट्रेन के जरिए महज 17-18 घंटे में सकुशल अपने घर आए छात्रों एवं उनके अभिभावकों की खुशी राजद और कांग्रेस को देखी नहीं जा रही है।

श्री मोदी ने कटाक्ष किया कि, कोटा के छात्रों को झांसा देने वाली कांग्रेस अपने नेता राहुल गांधी को खुश करने के लिए उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों को केरल भेजने के लिए तीन बसों का किराया चुकाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहारियों की सहायता के लिए फर्जी टॉल फ्री नम्बर जारी करने वाली कांग्रेस को बताना चाहिए अब तक उसने कितने बिहारियों को लाने का खर्च उठाया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com