देश के मुस्लिमों को CAA से किसी प्रकार का खतरा नहीं

CAA को लेकर हो रहे उग्र प्रदर्शन पर दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने अपने बयान में कहा कि, इस कानून से भारतीय मुस्लिमों को फिक्र करने की जरूरत नहीं हैै...
Syed Ahmed Bukhari
Syed Ahmed BukhariSocial Media

हाइलाइट्स :

  • CAA पर मचे बवाल पर सैय्यद अहमद बुखारी का बड़ा बयान

  • भारतीय मुसलमानों को फिक्र करने की जरूरत नहीं: अहमद बुखारी

  • CAA को लेकर हो रही हिंसा व आगजनी घटना पर शांति की अपील

राज एक्‍सप्रेस। देश की राजधानी दिल्‍ली में 'नागरिकता संशोधन कानून' के खिलाफ मचे बवाल व सीलमपुर और जाफराबाद में मंगलवार को हुए अचानक उग्र प्रदर्शन के बाद हाल ही में दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी (Syed Ahmed Bukhari) का बड़ा बयान सामने आया है, उन्‍होंने CAA को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए यह बात कही है।

क्‍या बोले अहमद बुखारी :

सैय्यद अहमद बुखारी का यह कहना है कि, ''नागरिकता संशोधन बिल से देश के मुस्लिमों को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है, नागरिकता का यह कानून लागू होने के पीछे का मकसद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आने वाले मुस्लिमों को यहां की नागरिकता नहीं देना है, लेकिन भारतीय मुसलमानों को इसे लेकर फिक्र करने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि देश के मुस्लिमों को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।''

शांति की अपील की :

इसके साथ ही सैय्यद अहमद बुखारी ने दिल्ली समेत देश में कई जगहों पर CAA को लेकर हो रही हिंसा व आगजनी की घटना को देखते हुए सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस दौरान शाही इमाम बुखारी ने अपने बयान में यह भी कहा है कि-

"विरोध-प्रदर्शन करना देश के नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार है, इससे कोई रोक नहीं सकता, लेकिन वो कानूनी रूप से नियंत्रण में करना चाहिए, विरोध-प्रदर्शन करते समय लोगों को अपनी भावनाओं पर काबू भी रखना चाहिए।"

CAA और NRC दोनों में अंतर :

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने यह बात भी स्पष्ट व साफ तौर पर कही कि, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) इन दोनों में काफी अंतर है व दोनों अलग-अलग हैं। CAA भले ही कानून बन चुका है, परंतु NRC की अभी सिर्फ घोषणा की गई है, इसने अभी कानून की शक्ल अख्तियार नहीं की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co