बिहार में लॉकडाउन के फैसले को तेजस्वी यादव ने नौटंकी व दिखावा करार दिया

बिहार में लॉकडाउन लगाने के फैसले पर भड़के तेजस्वी यादव और कहा-जब गाँव-गाँव, टोला-टोला संक्रमण फैल गया तब दिखावा कर रहे हैं। इस संकट काल में तो निम्नस्तरीय नौटंकी और राजनीति से बाहर आइये, बाज आइए।
बिहार में बहुत ही डरावने हालात हैं: राजद नेता तेजस्वी यादव
बिहार में बहुत ही डरावने हालात हैं: राजद नेता तेजस्वी यादवSocial Media

बिहार, भारत। देशभर में महामारी कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण तेज है, जिसके चलते तमाम राज्‍यों में कोविड रोगियों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस बीच बिहार की नीतीश सरकार ने भी अन्‍य राज्‍य सरकार की राह पर अब अपने राज्‍य को 15 मई तक लॉकडाउन करने का फैसला किया है, जिसपर राजनीति शुरू हो गई है।

लॉकडाउन के फैसले को तेजस्वी यादव ने बताया नौटंकी :

दरअसल, बिहार के CM नीतीश कुमार के लॉकडाउन संबंधी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पलटवार करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- 15 दिन से समूचा विपक्ष लॉकडाउन करने की माँग कर रहा था लेकिन छोटे साहब अपने बड़े साहब के आदेश का पालन कर रहे थे कि 2 मई तक लॉकडाउन नहीं करना है। अब जब गाँव-गाँव, टोला-टोला संक्रमण फैल गया तब दिखावा कर रहे हैं। इस संकट काल में तो निम्नस्तरीय नौटंकी और राजनीति से बाहर आइये, बाज आइए।

बता दें कि, CM नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए लॉकडाउन की जानकारी को साझा की है, इस दौरान जैसे ही उन्‍होंने ट्वीट किया और इसके तुरंत बाद या कहे कुछ मिनट बाद ही तेजस्वी यावद ने ट्वीट कर उनके फैसले को नौटंकी व दिखावा करार दिया।

बिहार में 15 मई तक लाॅकडाउन :

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बताया- कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने हेतू निर्देश दिया गया है।

तो वहीं, कोरोना के मार को झेल रहे राज्‍य की राजधानी पटना के लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार में लॉकडाउन के फैसले का स्वागत किया है। लोगों का कहना है- सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है हम लोग इसका समर्थन करते हैं। बिहार में कोरोना के लगातार बढ़ रहे केस को लेकर कल यानी 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। बिहार सरकार ने इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी किया है, जिसमें शादी-ब्याह जैसे मौकों के लिए छूट भी दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co