सरकार Pegasus पर खुली चर्चा करे वरना नहीं चलने देंगे संसद: TMC सांसद ब्रायन

पेगासस (Pegasus) जासूसी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा- कल पेगासस पर चर्चा करिए अन्यथा टीएमसी का रुख '13 अगस्त तक संसद नहीं' का है।
सरकार Pegasus पर खुली चर्चा करे वरना नहीं चलने देंगे संसद: TMC सांसद ब्रायन
सरकार Pegasus पर खुली चर्चा करे वरना नहीं चलने देंगे संसद: TMC सांसद ब्रायनSocial Media

दिल्‍ली, भारत। देश में किसी न किसी मुद्दे को लेकर बयानबयाजी इतनी तीव्र हो जाती है कि, वो मामला काफी चर्चा का विषय बन जाता है। इसी कड़ी में अब पेगासस (Pegasus) जासूसी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और विपक्ष सरकार पर हाबी होती जा रहा है और आज इस मामले को लेकर लोकसभा और राज्‍यसभा में कार्यवाही भी नहीं हो सकी। अब पेगासस को लेकर टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने यह बयान दिया है।

टीएमसी का रुख '13 अगस्त तक संसद नहीं' का है :

दरअसल, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने अपने बयान में कहा- जब तक सरकार इस पर (पेगासस) खुली चर्चा नहीं करती है, तब तक टीएमसी लोकसभा और राज्यसभा को चलने नहीं देगी। कृषि कानून वापस लीजीए और कल पेगासस पर चर्चा करिए अन्यथा टीएमसी का रुख '13 अगस्त तक संसद नहीं' का है। इस दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन द्वारा यह भी बताया गया है कि, हमारे लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों ने पेगासस और पत्रकारों, विपक्षी नेताओं व टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी के फोन हैक करने के मुद्दे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया।

तो वहीं, पेगासस रिपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि, ''ये ऐसे मामले हैं जिसपर सरकार कार्रवाई करती है। सरकार ने कल लोकसभा में अपना पक्ष रखा। मुझे इसपर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि कभी मेरा फोन हैक किया गया, हमारी सरकार द्वारा ऐसा काम करने का सवाल ही पैदा नहीं होता।''

बता दें कि, पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की ओर से किए गए एक दावे को पेगासस जासूसी से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, एक वीडियो जिसमें पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, उनके पास मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के ऑफिस से किए गए सभी फोन कॉलों का रिकॉर्ड है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com