तृणमूल कांग्रेस, आप का गोवा के लोगों से जुड़ाव नहीं : भाजपा
तृणमूल कांग्रेस, आप का गोवा के लोगों से जुड़ाव नहीं : भाजपाSocial Media

तृणमूल कांग्रेस, आप का गोवा के लोगों से जुड़ाव नहीं : भाजपा

भाजपा ने गोवा के आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की 'हैट्रिक' लगाने का दावा करते हुए कहा है तृणमूल कांग्रेस और आप का गोवा के लोगों से कोई भावनात्मक जुड़ाव नहीं है इसलिए जमीन पर उनका कोई आधार नहीं है।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोवा के आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की 'हैट्रिक' लगाने का दावा करते हुए कहा है तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) का गोवा के लोगों से कोई भावनात्मक जुड़ाव नहीं है इसलिए जमीन पर उनका कोई आधार नहीं है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोवा प्रभारी सीटी रवि ने मंगलवार को यूनीवार्ता से विशेष बातचीत में कहा कि भाजपा गोवा में 25 से ज्यादा सीटें जीतकर तीसरी बार सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि, गोवा के लोगों ने पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार के कार्यकाल में राज्य का विकास देखा है और यही वजह है कि विकास की गति को और तेज करने के लिए जनता का समर्थन पार्टी को मिल रहा है। श्री रवि ने दावा किया भाजपा का वोट बैंक बंट नहीं रहा है और यह बरकरार है। हमारा वोट प्रतिशत बढ़ेगा क्योंकि लोगों ने केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार के तहत विकास को देखा है। भाजपा को किसी विपक्षी दल की ओर से कोई चुनौती नहीं मिल रही है। हम राज्य भर में अपने संगठन को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, गोवा चुनाव के लिए भाजपा सही उम्मीदवार का चयन करने के लिए जनता के बीच अपने नेताओं की लोकप्रियता परखने के लिए पाक्षिक अंतराल में सर्वेक्षण करवा रही है। श्री रवि ने कहा कि उम्मीदवार के चयन के लिए सर्वेक्षण का निष्कर्ष एकमात्र मानदंड नहीं होगा और उम्मीदवार का फैसला करने से पहले अन्य कारकों को भी ध्यान में रखा जाएगा। पार्टी की चुनाव समिति सभी मानदंडों पर विचार करके प्रत्येक सीट के लिए उम्मीदवारों का फैसला करेगी।

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर के भाजपा छोड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि श्री पर्रिकर हमारे परिवार के हैं और उनके पिता के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com