बिहार CM के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले MLC टुन्ना पांडेय पर BJP का बड़ा एक्शन

बिहार के CM नीतीश के कुमार खिलाफ बयान देना MLC टुन्ना पांडेय को पड़ा भारी, पार्टी ने एक्‍शन लेते हुए पांडेय को किया निलंबित...
बिहार CM के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले MLC टुन्ना पांडेय पर BJP का बड़ा एक्शन
बिहार CM के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले MLC टुन्ना पांडेय पर BJP का बड़ा एक्शनSocial Media

बिहार, भारत। देश के राज्‍यों में कब कौन क्‍या नेता या विधायक क्‍या बयान देकर मुश्किल में आ जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। अब बिहार में एक विधान पार्षद (MLC) को बिहार के मुख्‍यमंत्री और अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान देना भारी पड़ा और पार्टी ने MLC पर ये बड़ा एक्‍शन लिया है।

MLC टुन्ना पांडेय निलंबित :

दरअसल, विधान पार्षद (MLC) टुन्ना पांडेय को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। इस बारे में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल की ओर से आज शुक्रवार को एक चिट्ठी जारी कर इसकी घोषणा की गई है।

कारण बताओ नोटिस भी किया था जारी :

इसके अलावा बीजेपी द्वारा MLA टुन्‍ना पांडेय को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था और इस दौरान पार्टी की अनुशासन समिति ने टुन्‍ना पांडेय को 10 दिन से पहले इस नोटिस का जवाब देने को कहा था। पार्टी ने साफ कर दिया था कि, ''यदि टुन्‍ना पांडेय का जवाब संतोषजनक नहीं होगा, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।''

क्‍या था टुन्ना पांडेय का बयान :

बता दें कि, MLA टुन्ना पांडे ने CM नीतीश कुमार के खिलाफ सीधे मोर्चा खोल दिया था और अपने बयान में कहा था- नीतीश कुमार भले मुख्यमंत्री हों, लेकिन वे हमारे नेता नहीं हो सकते हैं। वे परिस्थिति के मुख्यमंत्री हैं और तेजस्वी यादव की पार्टी को सत्ता के बल पर हराया गया। टुन्ना पांडेय के इस बयान के खिलाफ जदयू के नेता गोलबंद थे और उनपर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जेडीयू के सीवान जिलाध्यक्ष ने भी उन्हें भाजपा से निकालने की मांग की थी। तो वहीं, टुन्ना पांडे के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें नोटिस थमाकर जवाब मांगा था।

टुन्ना पांडेय ने दिया था ये जवाब :

BJP के नोटिस और आरजेडी में जाने की संभावनाओं पर सवालों का जवाब देते हुए टुन्ना पांडेय ने कहा था कि, ''भाजपा में हैं तो राजद में क्‍यों जाएंगे? मुझे किसी से डर नहीं लगता। मैं नीतीश कुमार के खिलाफ बोलते रहूंगा, वे मेरे नेता नहीं है। मैं डरने वाला नहीं हूं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com