शरद पवार से सीखा कम विधायकों में सरकार कैसे बनती है : उद्धव ठाकरे

महाराष्‍ट्र के मुख्‍मंत्री उद्धव ठाकरे ने आज पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक बयान पर पलटवार करते हुुुए कहा- शरद पवार ने हमें सिखाया है कि कम विधायकों में सरकार कैसे बनाई जाए।
Uddhav Thackeray
Uddhav ThackeraySocial Media

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्‍ट्र में सत्ता के लालच में शिवसेना पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से वर्षो पुरानी दोस्‍ती खत्‍म कर कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर आखिरकार राज्‍य में तीन पार्टियों की सरकार बना ली है। दोस्‍ती में दरार पड़ने के बाद से ही शिवसेना और भाजपा दोनों एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अब हाल में राज्‍य के मुख्‍मंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) द्वारा इसी अंदाज में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक बयान पर निशाना साधा गया है।

क्‍या था देवेंद्र फडणवीस का बयान?

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा पिछले दिनों ही अपने बयान में यह बात कहीं थीं कि, ''भले बीजेपी सरकार न बना पाई हो, लेकिन महाराष्ट्र में वह सबसे बड़ी पार्टी है।''

इस बयान का उद्धव ठाकरे ने किया पलटवार :

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इसी बयान को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पुणे में वसंतदादा शुगर इंस्टिट्यूट की वार्षिक बैठक के दौरान राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की तारीफ करते हुए यह बात कहीं-

“शरद पवार ने हमें सिखाया है कि कृषि उत्पादकता कैसे बढ़ाई जाए, उन्होंने ही हमें सिखाया है कि कम विधायकों में सरकार कैसे बनाई जाए।''
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

बता दें कि, CM उद्धव ठाकरे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार दोनों नेता वसंतदादा शुगर इंस्टिट्यूट में हुए कार्यक्रम में पहुंचे थे और इस इंस्टिट्यूट में शरद पवार चेयरमैन हैं। वहीं, महाराष्ट्र की राजनीति में सत्‍ता को लेकर कई दिनों तक हलचल मचने व पल-पल नए मोड़ में आने के बाद 'शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस' तीनों पार्टियों के गठबंधन की सरकार बनना तय हुआ और CM की कुर्सी उद्धव ठाकरे को मिली।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com