उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली Social Media

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी युद्ध में उद्धव ठाकरे ने जीत हासिल कर ली है। इस बार राज्यपाल ने एक हफ्ते में दो नेताओं को सीएम पद की शपथ दिलवाई है।

राज एक्सप्रेस। उद्धव ठाकरे ने गुरूवार शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने के तुरंत बाद उद्धव ने झुककर सबका अभिवादन किया। इस दौरान शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार समर्थकों के अलावा द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी मौजूद थे। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उद्धव को बधाई दी, लेकिन समारोह में न शामिल हो पाने पर खेद भी जाहिर किया।

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव को शपथ दिलवाई। इसे पहले ही शनिवार को उन्होंने भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई थी। उद्धव शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि, वे इस बैठक में किसानों की कर्जमाफी से जुड़ा फैसला ले सकते हैं।

महाराष्ट्र में चल रही सियासत में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सात दिनों के भीतर दो मुख्यमंत्री, एक उप-मुख्यमंत्री समेत मंत्री पदों की शपथ दिलाई है। जिसमें शनिवार को देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री, उसके बाद आज उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री के साथ ही शिवसेना के एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, एनसीपी के नेता जयंत पाटिल, छगन भुजबल, कांग्रेस विधायक दल के नेता और 8 बार के विधायक बालासाहेब थोराट को शपथ दिलाई।

उद्धव ठाकरे का सियासी करियर

शिवसेना की नींव 1966 में उद्धव के पिता बाला साहेब ठाकरे ने रखी थी, जब तक बाला साहेब ठाकरे राजनीति में सक्रिय रहे तब तक उद्धव राजनीतिक परिदृश्य से लगभग दूर ही रहे या फिर उनके पीछे ही खड़े दिखे, हालांकि उद्धव पार्टी की कमान संभालने से पहले शिवसेना के अखबार सामना का काम देखते थे और उसके संपादक भी रहे, हालांकि बाद में बाल ठाकरे की बढ़ती उम्र और खराब सेहत के कारण उन्होंने 2000 के बाद पार्टी के कामकाज को देखना शुरू कर दिया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com