PM मोदी के बयान पर भड़के उद्धव ठाकरे
PM मोदी के बयान पर भड़के उद्धव ठाकरेSocial Media

PM मोदी के बयान पर भड़के उद्धव ठाकरे, कहा- चुनाव में बजरंगबली का उल्लेख करने की क्या आवश्यकता

उद्धव ठाकरे ने कर्नाटक में बजरंगबली का नाम लेकर भाजपा को मतदान करने वाले बयान पर कहा- मैं भी मराठी लोगों को कहता हूं आप जय भवानी और जय शिवाजी बोलकर, आप पर अत्याचार करने वालों को हरा दो।

महाराष्‍ट्र, भारत। महाराष्ट्र की सियासत में काफी दिनों से बदलाव के बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक में बजरंगबली का नाम लेकर भाजपा को मतदान किए जाने की अपील किए गए उनके इसी बयान के बाद अब बजरंगबली और जय भवानी जय शिवाजी को लेकर सियासत शुरू हो गई है। इस दौरान प्रधानमंत्री के इस बयान को लेकर उद्धव ठाकरे ने सवाल उठाया और कहा है कि, चुनाव में बजरंगबली का उल्लेख करने की क्या आवश्यकता है।

सभी मराठी अत्याचार करने वालों को हरा दो :

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक में बजरंगबली का नाम लेकर भाजपा को मतदान करने की अपील किए जाने वाले बयान को लेकर मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार निशाना साधा और अपना बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि जय बजरंगबली बोलो और मतदान करो तो शायद उससे कुछ बदलाव आया होगा। कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल या बजरंगबली का उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं थी, जनता के हित की बात होनी चाहिए थी। मगर यदि प्रधानमंत्री ऐसा कहते हैं कि, जय बजरंगबली बोलो और मतदान करो तो मैं भी वहां मौजूद सभी मराठी लोगों को कहता हूं कि आप जय भवानी और जय शिवाजी बोलकर, आप पर अत्याचार करने वालों को हरा दो।

बता दें कि, बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा को वोट डाले जाने की अपील की गई है। इसी दौरान उन्होंने अपने भाषण में कर्नाटक को बजरंगबली की जन्मभूमि बताकर लोगों से बजरंगबली का नाम लेकर भाजपा को मतदान किए जाने की अपील की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co