CM योगी की फटकार के बाद डीएम ने पत्र लिखकर सभी को चौंकाया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नोएडा में तैयारियों की समीक्षा के दौरान डीएम को जमकर फटकार लगाई, इसके बाद नाराजगी के चलते डीएम ने मुख्य सचिव को पत्र में यह मांग कर सभी को चौंका दिया।
CM योगी की फटकार के बाद डीएम ने पत्र लिखकर सभी को चौंकाया
CM योगी की फटकार के बाद डीएम ने पत्र लिखकर सभी को चौंकायाSocial Media

राज एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामले को लेकर काफी चिंतित हैं, इसी दौरान वे आज नोएडा पहुंचे और यहां उन्होंने तैयारियों की समीक्षा की।

तैयारियों को लेकर सीएम नाराज :

समीक्षा में तैयारियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह को जमकर फटकार लगाई, जिसके बाद वे नाराज हो गए, साथ भी डीएम ने मुख्य सचिव को एक पत्र भी लिखा, जो काफी चौंकाने वाला था।

जाने डीएम ने पत्र में क्या लिखा?

दरअसल डीएम द्वारा जो पत्र लिखा गया उसमें यह मांग की गई। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि,

"नोएडा के जिलाधिकारी के पद पर मैं नहीं रहना चाहता, मुझे तीन महीने की छुट्टी दी जाए, क्योंकि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की प्रशासनिक शिथिलता ना हो, इसलिए नोएडा के जिलाधिकारी के पद पर किसी अन्य अधिकारी की तैनाती करने का कष्ट करें।"

जाने डीएम को CM योगी ने ऐसा क्या कहा ?

नोएडा में समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीखे तेवर दिखाते हुए डीएम से यह बात कही थी।

आप लोगों ने बकवास करने की वजह से माहौल खराब किया, अपनी जिम्मेदारियों का पालन न करना और दूसरों पर डाल देना, हम लोगों ने 2 महीने पहले अलर्ट जारी किया था।

CM योगी आदित्यनाथ

खबरों के अनुसार, यह बात भी सामने आई है कि, इस मामले के बाद डीएम का ट्रांसफर कर दिया गया।

जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि, कोरोना वायरस महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, राजस्थान की तरह उत्तर प्रदेश में भी तेजी से इसके मामले बढ़ते ही जा रहे है, जिसके कारण सरकार और जिला प्रशासन काफी चिंतित है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com